पंजाब: बड़बोलापन पड़ा भारी? रुझानों में पिछड़ रहे सिद्धू
अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार जीवन ज्योति कौर बढ़त बनाए हुए हैं
अमृतसर/दक्षिण भारत। अपने विवादित बयानों से कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी करने नवजोत सिंह सिद्धू के लिए पंजाब विधानसभा चुनाव मतगणना के रुझान टेंशन बढ़ाने वाले हैं। चुनाव आयोग द्वारा अब तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, सिद्धू पिछड़ रहे हैं।
अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार जीवन ज्योति कौर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, सिद्धू दूसरे नंबर पर हैं। दोनों के बीच 4,267 मतों का बड़ा अंतर है। ऐसे में सिद्धू के लिए बड़ी चुनौती इस अंतर को पाटना है। अगर उनके पिछड़ने का सिलसिला जारी रहता है तो कांग्रेस को इस सीट से मायूसी ही होगी।माना जा रहा है कि अमृतसर पूर्व सीट से मतदाताओं को सिद्धू का बड़बोलापन पसंद नहीं आया। वे पाकिस्तान जाकर उसके प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख बाजवा की शान में कसीदे पढ़ चुके हैं। उन्होंने बाजवा को गले भी लगाया था।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के तहत बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इन चुनावों में बहादुर शाह जफर के जमाने का भी अंत हो गया और जीत लोकतंत्र की हुई है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा बढ़त बनाए हुए है। राज्य विधानसभा की 403 में से 393 सीटों के प्राप्त शुरुआती रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 217 सीटों पर आगे चल रही है वहीं, समाजवादी पार्टी 158 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
बहुजन समाज पार्टी 10, कांग्रेस पांच सीटों पर जबकि अन्य दल तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं।
सिंह ने सपा और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘बहादुर शाह जफर के जमाने का भी अंत हो गया.. लोकतंत्र की जीत हुई.. विकास की जीत हुई.. मोदी जी की जीत हुई।’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मोदी के विकास की जीत हुई, लोगों ने जात-पात और अफवाहों के बाजार को राजनीति से बाहर किया।’
अब तक आए रूझानों से संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और मणिपुर में भी अपनी सत्ता बरकरार रख सकती है। गोवा में भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरती दिख रही है।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए