टाटा मोटर्स को वीआरएल लॉजिस्टिक्स लि. से 1,300 वाणिज्यिक वाहनों का ऑर्डर मिला
कंपनी ने बताया कि वाहनों का चयन ड्राइविंग की उन्नत योग्यता, ईंधन बचाने की उच्च क्षमता और स्वामित्व के कम कुल खर्च के आधार पर हुआ है
मुंबई/दक्षिण भारत। टाटा मोटर्स को सरफेस लॉजिस्टिक्स के अग्रणी वीआरएल लॉजिस्टिक्स लि. से 1,300 वाणिज्यिक वाहनों का ऑर्डर मिला है। इससे देश में वीआरएल के लॉजिस्टिक्स वाले वाणिज्यिक वाहनों के बेड़े का पोर्टफोलियो बढ़ेगा। इसमें टाटा मोटर्स के मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन और इंटरमीडियेट तथा हल्के वाणिज्यिक वाहनों की शृंखला शामिल है, जो भारत में कंपनी के लॉजिस्टिक्स परिचालन के लिये उपयुक्त है।
कंपनी ने बताया कि वाहनों का चयन ड्राइविंग की उन्नत योग्यता, ईंधन बचाने की उच्च क्षमता और स्वामित्व के कम कुल खर्च के आधार पर हुआ है। इससे वीआरएल लॉजिस्टिक्स लि. अपने बेड़े की क्षमता बढ़ा सकेगी।टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय इकाई में बिक्री एवं विपणन के वाइस प्रेसिडेंट राजेश कौल ने कहा, 'हम इस ऑर्डर से बहुत खुश हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे वाहन उनके परिचालन में बड़ा महत्व लेकर आएंगे। टाटा मोटर्स में हम स्वामित्व की सबसे कम कुल लागत की पेशकश करने के लिए अपने वाहनों को बनाने का प्रयास करते हैं और हमारा सबसे व्यापक सर्विस नेटवर्क देश के सभी कोनों में उद्योग का सर्वश्रेष्ठ सर्विस सपोर्ट सुनिश्चित करेगा।'
उन्होंने कहा, 'हमें वीआरएल लॉजिस्टिक्स लि. के साथ फायदेमंद भागीदारी की आशा है और उनके सुगम परिचालन के लिए सर्वश्रेष्ठ सहयोग की पेशकश करेंगे।'
कंपनी ने बताया कि उसके वाणिज्यिक वाहन ‘पावर ऑफ 6’ फिलोसॉफी पर डिजाइन और इंजीनियर किए जाते हैं। इससे श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ड्राइविंग की योग्यता, परिचालन की कुल लागत, आराम और सुविधा तथा कनेक्टिविटी मिलती है।