चेरी क्रिकेट लीग सीज़न 12 का ऑक्शन संपन्न
On
काउंटी की पांच टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं
ग्रेटर नोएडा/दक्षिण भारत। चेरी काउंटी सोसायटी, ग्रेटर नोएडा में आयोजित चेरी क्रिकेट लीग सीज़न 12 के प्लेअर ऑक्शन का समापन हुआ। आयोजकों ने बताया कि चेरी काउंटी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टी 20 टूर्नामेंट 9 अप्रेल से ग्रीन पार्क क्रिकेट ग्राउंड में होगा, जिसमें चेरी काउंटी की 5 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का मुख्य स्पॉन्सर केनरा बैंक है।
टूर्नामेंट के ऑक्शन का समापन हो गया है। हर टीम में 13 खिलाड़ियों ने स्थान प्राप्त किया है। प्लेयर ऑक्शन में चेरी क्रिकेट क्लब के कमेटी अध्यक्ष निशांत चौधरी एवं सदस्य प्रदीप नौटियाल, प्रिन्स टेकरिवल, प्रनब शर्मा और मुकेश पाण्डे शामिल रहे। उनके साथ सुजीत शर्मा, दीपक शिवाच, निर्भय अग्रवाल और समस्त क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।इस बार काउंटी की पांच टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं:
चेरी लेजेंड्स - कप्तान हरेंद्र
चेरी रैडेर्स - कप्तान सनी अरोड़ा
चेरी रॉयल स्ट्राइकर्ज़ - कप्तान पवन चौहान
चेरी नाइट राइडर्ज़ - कप्तान शारिब नेहाल
चमत्कारी चेर्रीयंस - कप्तान शक्तिराज
Tags: