जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ कर रहे लश्कर के 3 आतंकवादी ढेर
On
मुठभेड़ स्थल से हथियारों और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री मिली है
श्रीनगर/दक्षिण भारत। भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा बड़ी घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया है। यही नहीं, उन्होंने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। हताहत आतंकवादियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से बताया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘पुलिस को कुपवाड़ा के जुमागुंड गांव में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश किए जाने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके आधार पर सेना और पुलिस ने आतंकवादियों को रोका।’प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें तीन आतंकवादी ढेर हो गए।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने पुष्टि की है कि हताहत आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियारों और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री मिली है।
बता दें कि हाल में सुरक्षा बलों द्वारा बड़ी संख्या में आतंकवादियों का खात्मा किया गया है। बुधवार को भी तीन आतंकवादी ढेर हुए थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
21 Dec 2024 17:39:17
बैठक 19 और 20 दिसंबर को मास्को में हुई