18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव, 21 जुलाई को नतीजे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव की तारीख की घोषणा की। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होगा। वहीं, 21 जुलाई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
इस चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 4,809 है। चुनाव में राजनीतिक दल व्हिप जारी नहीं कर पाएंगे।राष्ट्रपति चुनाव में राज्यों के सभी विधायकों के वोट का मूल्य 5 लाख 43 हजार 231 है। इसी प्रकार, लोकसभा सांसदों के मत का मूल्य 5 लाख 43 हजार 200 है।
आयोग के अनुसार, राष्ट्रपति चुनाव के लिए सांसद संसद भवन में मतदान करेंगे। वहीं, विधानसभा सदस्य संबंधित विधानसभा में मतदान करेंगे। विशेष परिस्थिति में अन्य स्थान पर वोट डालने के लिए व्यवस्था की जा सकेगी, लेकिन इसके लिए आयोग को दस दिन पहले सूचित करना होगा।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। अगले राष्ट्रपति का चुनाव इससे पहले होना है।