प्रधानमंत्री ने निर्यातकों से दीर्घकालिक निर्यात लक्ष्य तय करने को कहा

प्रधानमंत्री ने निर्यातकों से दीर्घकालिक निर्यात लक्ष्य तय करने को कहा

उन्होंने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर - ‘वाणिज्य भवन’ का उद्घाटन करने के मौके पर यह बात कही


नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को निर्यातकों और उद्योग जगत से अपने लिए दीर्घकालिक निर्यात लक्ष्य तय करने को कहा।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने साथ ही निर्यातकों से सरकार को जरूरी सुझाव देने को कहा, ताकि इन लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।

उन्होंने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर - ‘वाणिज्य भवन’ का उद्घाटन करने के मौके पर यह बात कही।

मोदी ने कहा कि सरकार ने कारोबारी सुगमता के लिए 32,000 से अधिक अनावश्यक अनुपालनों को खत्म कर दिया है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक व्यवधानों के बावजूद भारत का कुल निर्यात पिछले वित्त वर्ष में 670 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया और ये आंकड़े इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि विकासशील देश को विकसित राष्ट्र बनाने में निर्यात महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मोदी ने कहा कि नए वाणिज्य भवन से व्यापार, वाणिज्य और एमएसएमई क्षेत्र से जुड़े लोगों को काफी फायदा होगा।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने एक नए पोर्टल का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि निर्यात पोर्टल सभी हितधारकों को महत्वपूर्ण आंकड़े बिना किसी विलंब के मुहैया करेगा।

पोर्टल का नाम निर्यात (व्यापार के वार्षिक विश्लेषण के लिए राष्ट्रीय आयात-निर्यात रिकॉर्ड) है। इस पोर्टल के जरिए हितधारकों को एक जगह पर भारत के विदेश व्यापार से संबंधित सभी जरूरी जानकारी मिल सकेगी।

इंडिया गेट के पास बने नए परिसर को एक स्मार्ट इमारत के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसमें ऊर्जा की बचत पर खासतौर से ध्यान दिया गया है। इस भवन का इस्तेमाल मंत्रालय के दो विभाग - वाणिज्य विभाग और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, करेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?