कश्मीरः बारामूला में सुरक्षा बलों की कार्रवाई, एक आतंकवादी ढेर
On
जिले के क्रीरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी
श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। दो जवानों के घायल होने के समाचार हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के क्रीरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। उसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की ओर गोलीबारी की, जिसका भरपूर जवाब दिया गया। इसी के साथ यह अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
ये पंक्तियां लिखे जाने तक आतंकवादी के नाम और उसके संगठन की पहचान के प्रयास किए जा रहे थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
21 Dec 2024 17:39:17
बैठक 19 और 20 दिसंबर को मास्को में हुई