भाजपा का आरोपः इधर-उधर की बातें कर रही ‘आप’, करोड़ों के घपले पर नहीं दे रही जवाब
On
पार्टी मुख्यालय में भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा नेता संबित पात्रा और आदेश गुप्ता ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला।
इस दौरान पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी कुचेष्टा कर रही कि इधर-उधर की बातें करे, लेकिन जो मुद्दे की बात है कि मनीष सिसोदिया ने करोड़ों रुपए का घपला किया कि नहीं किया, उस पर जवाब नहीं दे रही है।पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार की बौखलाहट आम आदमी पार्टी में विगत कुछ दिनों से देखने को मिल रही है, इसमें किसी प्रकार का संशय नहीं है कि मनीष सिसोदिया को लेकर यह पार्टी घिरी नजर आ रही है।
पात्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया, आप बच नहीं सकते हैं, क्योंकि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई करना और भ्रष्टाचारियों को अंजाम तक पहुंचाना यह देश के संविधान का दायरा है। सिसोदिया, आपने भ्रष्टाचार किया है। इसका सबूत मौजूद है, जांच हो रही है।
Tags: