चेन्नई। अभिनय की दुनिया से राजनीति में प्रवेश करने वाले कमल हासन ने कहा कि मैं लोगों से मिलने और जानने के लिए तमिलनाडु का दौरा कर रहा हूं्। मक्कल निधि मैय्यम (एमएनएम) के नेता कमल हासन ने कहा, मैं सिर्फ यह जानकर जनता की सेवा करना चाहता हूं कि वह क्या चाहते हैं? कमल हासन ने शुक्रवार कन्याकुमारी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। इन दिनों कमल हासन इन दिनों कन्याकुमारी और तिरुनेलवेली जिलों का दौरा कर रहे हैं और आम जनता के साथ बातचीत कर रहे हैं। वह शुक्रवार पनंगु़डी में थे जहां उन्होंने लोगों के साथ नागरिक विकास के बारे में क्षेत्र की कमी के बारे में चर्चा की। कमल हासन ने कहा, मक्कल निधि मय्यम पार्टी निराश लोगों के उत्थान के लिए काम करने का प्रयास कर रही हैं। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी लोगों को सब कुछ मिल जाए। उन्होंने कहा कि हम लोगों के साथ आपसी सामंजस्य बिठाने के लिए नियमित तौर पर राज्य का दौरा करेंगे। यद्यपि आप मुझे पांच दशकों से अधिक समय से देख रहे हैं, यह पहली बार है कि मैं आपसे मिलने के लिए आपके गांव में आ रहा हूं। कमल हासन ने कन्याकुमारी में गांधी मंडपम से अपने दौरे की शुरुआत की थी।इस दौरे के दौरान कमल हासन इन दोनों जिलों के कई गावों जाएंगे और वहां के लोगों से बातचीत करते हैं। हासन इस दौरे के दौरान अपनी पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर स्थानीय समस्याओं को जानने की कोशिश कर रहे हैं। कमल हासन ने शुक्रवार को तिरुनेलवेली के तीन गावों में लोगों के साथ बैठक की। उनसे लोगों ने अपनी समस्याओं को बताया जिसके बाद उन्होंने इन लोगों को पूरी मदद करने का आश्वासन दिया। कमल हासन अपने स्थानीय कार्यकर्ताओं को संगठित करने के लिए उनके साथ भी बैठक की।