कर्नाटक: मछली प्रसंस्करण इकाई में दम घुटने से 5 लोगों की मौत

कर्नाटक: मछली प्रसंस्करण इकाई में दम घुटने से 5 लोगों की मौत

श्रमिकों में से एक कचरा संग्रह टैंक के अंदर गिर गया और बेहोश हो गया


मेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मेंगलूरु में मछली प्रसंस्करण इकाई में दम घुटने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई। मेंगलूरु के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस हादसे में मारे गए पांचों श्रमिक पश्चिम बंगाल के थे।

Dakshin Bharat at Google News
एन शशि कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि यह घटना मेंगलूरु विशेष आर्थिक क्षेत्र में मछली प्रसंस्करण इकाई श्री उल्का एलएलपी में रविवार शाम करीब सात बजे हुई। उन्होंने कहा कि श्रमिकों में से एक कचरा संग्रह टैंक के अंदर गिर गया और बेहोश हो गया।

पुलिस आयुक्त ने कहा, उसे बचाने के लिए सात अन्य मजदूर टैंक में घुस गए और वे भी बेहोश हो गए। उन्हें एजे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां कल रात तीन की मौत हो गई। आज सुबह आईसीयू में दो अन्य मजदूरों की मौत हो गई।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि मारे गए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

एन शशि कुमार ने कहा, हमने प्रबंधक और पर्यवेक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। उत्पादन प्रबंधक रूबी जोसेफ, क्षेत्र प्रबंधक कुबेर गाडे और पर्यवेक्षकों मोहम्मद अनवर और फारुख को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download