जेमोपाई इलेक्ट्रिक ने पेश किया मिनी स्कूटर मिसो, ये हैं खूबियां, इतनी है कीमत

जेमोपाई इलेक्ट्रिक ने पेश किया मिनी स्कूटर मिसो, ये हैं खूबियां, इतनी है कीमत

जेमोपाई इलेक्ट्रिक ने पेश किया मिनी स्कूटर मिसो, ये हैं खूबियां, इतनी है कीमत

ई-स्कूटर मिसो

नई दिल्ली/भाषा। जेमोपाई इलेक्ट्रिक ने शुक्रवार को बाजार में अपना मिनी ई-स्कूटर मिसो पेश किया। इसकी कीमत 44,000 रुपए है।

Dakshin Bharat at Google News
जेमोपाई इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा कि उसने मिनी स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी डिलिवरी अगले महीने से की जाएगी। जेमोपाई इलेक्ट्रिक गोरीन ई-मोबिलिटी और ओपाई इलेक्ट्रिक का संयुक्त उद्यम है।

इस स्कूटर में सिर्फ चालक के लिए एक सीट है। एक बार पूरी चार्जिंग के बाद यह स्कूटर 75 किलोमीटर दौड़ सकता है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर को दो घंटे में 90 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

जेमोपाई इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक अमित राज सिंह ने कहा, ‘ऐसे समय जब हम संकट का सामना कर रहे हैं, हमारे समक्ष सुरक्षित रहते हुए कारोबार की निरंतरता एक चुनौती है। इस दौर में यह एक स्कूटर आवागमन का एक सुरक्षित विकल्प है।’

सिंह ने कहा कि कहा कि कोरोना वायरस संकट में एक सीट वाला स्कूटर सुरक्षित यात्रा विकल्प पेश करता है।

इस स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस या क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) की अनुमति की जरूरत नहीं है। इस वाहन की अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह स्कूटर दो ट्रिम्स में पेश किया गया है। एक में सामान ढोने के लिए कैरियर है, जो 120 किलोग्राम भार वहन कर सकता है। दूसरा सिर्फ एक सीट वाला स्कूटर है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download