डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई का नया नारा- ‘नकद भव्य, तो डिजिटल दिव्य’

डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई का नया नारा- ‘नकद भव्य, तो डिजिटल दिव्य’

डिजिटल पेमेंट

मुंबई/भाषा। रिजर्व बैंक ने देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए एक नया नारा दिया है। डिजिटल भुगतान को जनता के लिये बेहतर अनुभव बनाने के हरसंभव प्रयास में लगे रिजर्व बैंक का नारा है- ‘कैश इज किंग, बट डिजिटल इज डिवाइन’ अर्थात् ‘नकदी भव्य है, पर डिजिटल दिव्य है।’

Dakshin Bharat at Google News
रिजर्व बैंक का कहना है कि देश में नोटबंदी के बाद से प्रचलन में नोटों की संख्या में 3.5 लाख करोड़ रुपए की कमी आई। इस स्थिति से उत्साहित केन्द्रीय बैंक ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के और जोरशोर से प्रयास शुरू किए हैं।

देश में लेनदेन को नकद से इलेक्ट्रानिक तरीके में ले जाने की प्रगति का आकलन करते हुए रिजर्व बैंक ने कहा है कि देश में नकद में कितना भुगतान होता है, उसको लेकर कोई सही-सही माप तो नहीं है लेकिन डिजिटल तरीके से होने वाले भुगतान को पूरी ताह से मापा जा सकता है।

केन्द्रीय बैंक ने कहा है कि पिछले पांच साल के दौरान डिजिटल तौर तरीकों से लेनदेन में कुल मिलाकर मात्रा के लिहाज से 61 प्रतिशत और मूल्य के लिहाज से 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। ये आंकड़े डिजिटल भुगतान की तरफ बढ़ते रुझान को बताते हैं।

आरबीआई ने कहा है, नकद राशि का अभी भी प्रभुत्व बना हुआ है लेकिन इसे अब भुगतान के लिए इस्तेमाल करने के बजाय एक आर्थिक संपत्ति के तौर पर मूल्य के रूप में देखा जा रहा है।

केंद्रीय बैंक ने आगे कहा है कि अक्टूबर 2014 से अक्टूबर 2016 के दौरान प्रचलन में जारी नोटों में औसतन 14 प्रतिशत दर वृद्धि हुई। इसके आधार पर अक्टूबर 2019 में प्रचलन में नोटों का मूल्य 26,04,953 करोड़ रुपए होना चाहिये था। लेकिन यह वास्तव में 22,31,090 करोड़ रुपए रहा। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि डिजिटलीकरण प्रचलन में 3.5 लाख करोड़ रुपए मूल्य के नोटों की जरूरत कम हुई।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download