वास्तविक क्वार्टरफाइनल से पूर्व कोहली ने कहा, हम अजेय नहीं
वास्तविक क्वार्टरफाइनल से पूर्व कोहली ने कहा, हम अजेय नहीं
लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चैंपियन्स ट्राफी में दमदार स्कोर ख़डा करने के बावजूद श्रीलंका से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम अजेय नहीं है। भारत ने श्रीलंका के सामने ३२२ रन का मुश्किल लक्ष्य रखा लेकिन श्रीलंकाई टीम ने उसे तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कोहली ने कहा, मेरी निजी राय है कि हमने पर्याप्त स्कोर ख़डा किया था और मैं यह भी मानता हूं कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। अगर श्रीलंकाई बल्लेबाज इस तरह की बल्लेबाजी करते हैं और हर कोई अच्छा खेल दिखाता है तो आपको विरोधी टीम को श्रेय देना होगा। हम अजेय नहीं हैं। उन्होंने कहा, हम उन टीमों के खिलाफ खेल रहे हैं जो कि खुद चैंपियन टीमें हैं। मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। यहां आपको दूसरी टीम को श्रेय देना होगा। कोहली ने कहा कि अपने साथियों की आलोचना करने के बजाय वह श्रीलंकाई बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, अगर कोई टीम इस तरह की मानसिकता से क्रिकेट खेलती है और अपने शॉट का अच्छा नमूना पेश करती है तो आपको उनकी प्रशंसा करनी प़डेगी और कहना होगा कि बहुत अच्छा खेले। मौजूदा चैंपियन भारत अब करो या मरो वाली स्थिति में आ गया है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मैच अब वास्तविक क्वार्टर फाइनल बन गया है जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। कोहली ने कहा, हां, यह बेहद रोमांचक बन गया है। अब असल में हर मैच क्वार्टर फाइनल बन गया है। हमारे ग्रुप में विशेषकर प्रत्येक टीम के दो-दो अंक हैं और अगर आप अपना अगला मैच जीत जाते हो तो आगे ब़ढ जाओगे जो कि मेरी नजर में सभी टीमों के लिए रोचक स्थिति है। कोहली ने कहा कि गेंदबाजों के नहीं चल पाने के कारण अब जब टीम रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी तो बल्लेबाजी में इसकी भरपाई करने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, बल्लेबाजी में हमने अच्छी तरह से पारी को आगे ब़ढाया। मेरा मानना है कि हमने पर्याप्त रन बनाए थे। जब आप पीछे मु़डकर देखते हो तो कुछ ऐसे दौर थे जबकि हम तेजी से रन बना सकते थे लेकिन मुझे यह ब़डा मसला नहीं लगता। कोहली से पूछा गया कि इस हार के बाद वह टीम का मनोबल कैसे ब़ढाएंगे उन्होंने कहा, यह बल्लेबाजी के पतन जैसा ही है। जब आप की बल्लेबाजी इकाई नहीं चल पाती है तो आप बैठकर यह नहीं सोचते कि सब कुछ यहीं पर समाप्त हो गया। आप यह सोचकर आगे ब़ढते हो कि यह एक बुरा दिन था। इसको भूल जाओ। टेस्ट मैच में आपके पास सोचने के लिए काफी समय होता है क्योंकि मैच पांच दिन तक चलता है। उन्होंने कहा, लेकिन छोटे प्रारूपों में मुझे लगता है कि आपको इसे भूलकर आगे ब़ढना होता है।कोहली ने ३२१ रन बनाने के बावजूद श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का बेहद अहम मुकाबला हारने पर कहा है कि टीम को और रनों की जरूरत थी और बोर्ड पर कम से कम २० रन और बनाने चाहिए थे। विराट ने कहा कि वह इस हार से काफी दुखी हैं और उन्हें लगता है कि बल्लेबाजों को बोर्ड पर २० अतिरिक्त रन और बनाने चाहिए थे। उन्होंने कहा हम हमेशा तो जीत नहीं सकते हैं लेकिन बल्लेबाजी के हिसाब से मुझे लगता है कि हमने अच्छा किया पर बोर्ड पर कुछ और रन होते तो ज्यादा बेहतर होता। हमें अब अगले मैच में कम से कम २० रन का अतिरिक्त स्कोर बनाना होगा क्योंकि हम अबला मैच भी इसी ग्राउंड पर खेलेंगे। हालांकि बल्लेबाज ने गेंदबाजों को इस हार के लिए जिम्मेवार नहीं माना जो मैच में केवल तीन ही विकेट निकाल सके और विपक्षी टीम आठ गेंद शेष रहते ही मैच जीत ले गई। इस हार के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच नॉकआउट में पहुंचने के लिहाज से करो या मरो का हो गया है।