उथप्पा ने कर्नाटक को कहा अलविदा, अब केरल से खेलेंगे

उथप्पा ने कर्नाटक को कहा अलविदा, अब केरल से खेलेंगे

बेंगलूरु। धुरंधर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने अपने राज्य कर्नाटक को अलविदा कह दिया है और अब अगले सत्र में वह केरल की तरफ से खेलेंगे। उथप्पा ने १७ साल की उम्र से कर्नाटक की तरफ से खेलना शुरू किया था। उन्होंने कर्नाटक के लिए अपना प्रथम श्रेणी पदार्पण २००२-०३ सत्र में किया था और उसके लिए वह १५ साल तक खेले। सूत्रों के अनुसार कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने उथप्पा को मनाने के प्रयास बेकार हो जाने के बाद उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र दे दिया।राज्य संघ के सचिव सुधाकर राव ने कहा, मेरी रोबिन के साथ लम्बी बातचीत हुई लेकिन वह अपना मन बना चुके थे। हमने उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की लेकिन हमारी कोशिश कामयाब नहीं हुई। हमने उनके आग्रह पर उन्हें अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कर दिया। कर्नाटक क्रिकेट में उनका योगदान अभूतपूर्व रहा है और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ३१ वर्षीय उथप्पा ने कर्नाटक के लिए १०१ प्रथम श्रेणी मैचों में ६८६५ रन बनाए जिसमें १८ शतक और ३३ अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने १०२ कैच भी लपके।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News