आगरकर बने मुंबई क्रिकेट चयन समिति के नए अध्यक्ष
आगरकर बने मुंबई क्रिकेट चयन समिति के नए अध्यक्ष
मुंबई। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत आगरकर को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की चयन समिति का नया अध्यक्ष बनाया गया है। आगरकर अब मुंबई की सीनियर और अंडर-२३ टीमों के लिए मुख्य चयनकर्ता होंगे। एमसीए की क्रिकेट सुधार समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पूर्व क्रिकेटरों नीलेश कुलकर्णी, जतिन परांजपे और सुनील मोरे को भी सीनियर चयन समिति में जगह दी गई है। ३९ वर्षीय आगरकर मिलिंद रेगे की जगह लेंगे और उनका कार्यकाल तीन वर्ष के लिए होगा।वर्ष १९९८ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर की शुरुआत करने वाले आगरकर ने इसी वर्ष जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट करियर शुरू किया था। उन्होंने करियर में २६ टेस्ट में ५८ विकेट लिए। आगरकर ने १९१ वनडे में २८८ विकेट लिए।आगरकर के नाम वनडे में सबसे तेज ५० विकेट लेने का विश्व रिकार्ड था जिसे श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस ने तो़डा था। आगरकर ने वर्ष २०१३ में ४० वें रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में मुंबई टीम की कप्तानी की थी और अपनी टीम को खिताब दिलाया था। इसी वर्ष आगरकर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी। चयन समिति का नया अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा, मुझे नई जिम्मेदारी मिलने की बेहद खुशी है। मेरा मुख्य लक्ष्य टीम में ऐसे खिलाि़डयों का चयन करना है जो कम से कम पांच से १० वर्ष तक अपना योगदान दे सकें। ऐसे प्रतिभाशाली खिलाि़डयों की तलाश करना है जिनमें भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता हो।आगरकर ने पूर्व चयनकर्ता प्रमुख मिलिंद रेगे की प्रशंसा करते हुए मुंबई क्रिकेट को दिए गए योगदान के लिए उनकी सराहना की।