फेडरर सेमीफाइनल में पहुंचे

फेडरर सेमीफाइनल में पहुंचे

मांट्रियल। विश्व के तीसरे नंबर के दिग्गज खिला़डी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने इस वर्ष की अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन ग्रैंड स्लैम के खिताब जीतकर प्रचंड फार्म में चल रहे पूर्व नंबर एक फेडरर ने क्वार्टरफाइनल में स्पेन के बतिस्ता अगुत के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाते हुए उन्हें लगातार सेटों में ६-४, ६-४ से पराजित कर अंतिम चार में जगह बना ली। फेडरर ने तेज हवाओं के बीच खुद पर शानदार नियंत्रण रखते हुए १२ सीड अगुत को कोई मौका नहीं दिया और एक और खिताब की तरफ कदम ब़ढा दिए हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download