भारत की नजरें श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर

भारत की नजरें श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने पर

कोलंबो। आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ पांचवें और आखिरी एक दिवसीय मैच में रविवार को उतरेगी तो उसका इरादा मेजबान का ५-० से सूप़डा साफ करने का होगा।भारत पहले ही टेस्ट श्रृंखला ३-० से जीत चुका है और उसके दबदबे को देखते हुए लग रहा है कि वनडे श्रृंखला भी ५-० से अपने नाम कर लेगा।दूसरी ओर श्रीलंका पर भारत के हाथों लगातार दूसरी वनडे श्रृंखला ५-० से हारने का खतरा मंडरा रहा है। आखिरी बार दोनों टीमों का सामना नवंबर २०१४ में हुआ था जब श्रीलंकाई टीम ५-० से हार गई थी। उसके बाद से श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन ग्राफ गिरता ही गया है। वे वर्ष २०१९ विश्व कप के लिए स्वत: क्वालीफाई करने का मौका पहले ही गंवा चुके हैं क्योंकि इस श्रृंखला में दो मैच नहीं जीत सके। भारत के हाथों पिछली वनडे श्रृंखला हारने के बाद से उन्होंने जिम्बाब्वे को दो बार हराया। भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड को वर्ष २०१०-११ में और इंग्लैंड को वर्ष २०१२-१३ में ५-० से हराया था।इंग्लैंड टीम अकेली ऐसी टीम है जो दो बार भारत से ५-० से हारी है। यदि भारतीय टीम श्रीलंका को रविवार को हरा देती है तो इस सूची में उसका भी नाम जु़ड जाएगा। यहां के गर्म और उमसभरे मौसम को देखते हुए भारतीय टीम के लिए पांचवें वनडे से पहले एक अतिरिक्त विश्राम का दिन बोनस की तरह रहा। भारतीय खेमे में सभी खिला़डी फिट है और वही अंतिम एकादश रविवार को बरकरार रखी जा सकती है। इसके मायने हैं कि मनीष पांडे, कुलदीप यादव और शरदुल ठाकुर को एक और मौका दिया जाएगा। कोच रवि शास्त्री ने सभी प्रारूपों में गेंदबाजों के कार्यभार को लेकर एहतियात बरतने की बात भी कही थी। ऐसे में देखना यह होगा कि हार्दिक पांड्या को ब्रेक देकर केदार जाधव को एक और अवसर दिया जाता है या नहीं। टीम की प्रयोगधर्मी और रोटेशन नीति के बीच अजिंक्य रहाणे एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्हें समय नहीं मिल सका। रोहित शर्मा और शिखर धवन के शानदार फार्म को देखते हुए टीम प्रबंधन ने सलामी जो़डी में कोई बदलाव नहीं किया है। रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली वनडे श्रृंखला में मैन आफ द सीरिज रहे थे जिन्होंने पांच मैचों में ३३६ रन बनाए थे।उन्हें धवन की जगह उतारा जा सकता है ताकि तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में वह अपनी जगह पक्की कर सकें। ऐसे में नजरें केएल राहुल पर भी होगी जिन्हें अगले साल होने वाले विश्व कप को देखते हुए मध्यक्रम में उतारा गया था। अभी तक इसके फायदे नहीं हुए हैं क्योंकि तीन पारियों में राहुल ने ४, १७ और ७ रन बनाए।राहुल को तीनों मैचों में अकिला धनंजया ने आउट किया जो टीम प्रबंधन के लिए चिंता का सबब है। दूसरी ओर मनीष पांडे ने पिछले वनडे में अर्धशतक जमाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है।इस बीच श्रीलंका अंतिम एकादश में एक बदलाव कर सकता है। कप्तान उपुल थरंगा पिछले दो मैचों से बाहर रहने के बाद वापसी करेंगे। वह मध्यक्रम में उतरेंगे और ऐसे में लाहिरू तिरिमन्ने को पारी का आगाज करने के लिए कहा जा सकता है। कोलंबो। फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भारत के अंतिम वनडे और एकमात्र टी२० अंतरराष्ट्रीय मैच का हिस्सा नहीं हो पाएंगे क्योंकि वह बीमार मां की देखभाल के लिए भारत रवाना हो गए। बीसीसीआई ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने विज्ञप्ति में कहा, धवन की मां की हालत अभी स्थिर है और अच्छी तरह उबर रही हैं। चयन समिति ने उनकी जगह किसी को भी शामिल नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि अभी दो ही मैच बाकी हैं। टीम में पहले लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे के रूप में दो अन्य सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?