स्मिथ ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की

स्मिथ ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और मैन आफ द मैच स्टीवन स्मिथ ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को १० विकेट से हराने के बाद टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। स्मिथ ने मैच के बाद कहा, टीम ने खेल के प्रत्येक विभाग में शानदार प्रदर्शन किया। टॉस हारना निराशाजनक रहा क्योंकि विकेट शुरु में धीमा खेल रहा था। लेकिन हमने क़डी मेहनत की। मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और विपक्षी टीम को ३०० रन तक समेेट दिया। स्मिथ ने आफ स्पिनर नाथन लियोन की जमकर तारीफ की और जीत में उनके योगदान को अहम बताया। लियोन ने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट निकाले। उन्होंने कहा, नाथन लियोन का प्रदर्शन शानदार रहा। वह दिन ब दिन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। उन्होंने एक छोर से अच्छा काम किया और दूसरे छोर से अन्य गेंदबाजों ने विकेट निकाले। कप्तान ने मैच के तीसरे दिन नाबाद १४१ रन की बेहतरीन पारी खेलकर दूसरी पारी में इंग्लैंड को हार के कगार पर धकेल दिया। उनकी १४१ रन की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मैन आफ द मैच स्मिथ ने कहा,‘ ७० रन पर चार विकेट गंवाने के बाद हमने अच्छी वापसी की और कुछ अच्छी साझेदारियां की। दूसरी पारी में गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। निश्चित रूप से टीम को घरेलू परिस्थितियों का भी फायदा मिला। दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने स्मिथ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खुद को साबित किया। उन्होंने हार के लिए अपनी टीम की बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया। रूट ने कहा,‘ तीन दिन तक हमने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन स्मिथ की पारी ने हमें खेल से दूर कर दिया। चार विकेट पर २५० रन बनाने के बाद हम मजबूत स्थिति में थे और ४०० के ऊपर का स्कोर बनाना चाहते थे। लेकिन बल्लेबाज इसमें विफल रहे। इंग्लैंड के कप्तान ने कहा,‘ हमें जल्द से जल्द वापसी करनी होगी और एडिलेड में इस तरह की गलतियों से बचना होगा। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में होगा जो दिन रात्रि का होगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download