टी-20 : रोहित ने सबसे तेज सैंकड़े के रिकार्ड की बराबरी
टी-20 : रोहित ने सबसे तेज सैंकड़े के रिकार्ड की बराबरी
इंदौर। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को यहां केवल ३५ गेंदों पर शतक ठोककर टी२० अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर सैक़डा पूरा करने के विश्व रिकार्ड की बराबरी की। रोहित ने ४३ गेंदों पर ११८ रन बनाए जिसमें दस छक्के और १२ चौके शामिल हैं। उन्होंने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के सबसे तेज शतक के रिकार्ड की बराबरी की। मिलर ने इसी वर्ष बांग्लादेश के खिलाफ यह रिकार्ड बनाया था। यही नहीं रोहित ने अपनी पारी के दौरान भारत की तरफ से टी२० में उच्चतम स्कोर और एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का नया रिकार्ड भी बनाया। उन्होंने साथी बल्लेबाज केएल राहुल के पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल में बनाए गए नाबाद ११० रन को पीछे छो़डकर भारत की तरफ से सबसे ब़डी पारी खेलने का रिकार्ड अपने नाम लिखवाया।रोहित के १० छक्के भी भारत की तरफ से नया रिकार्ड है। इससे पहले युवराज सिंह ने दो अवसरों पर एक पारी में सात-सात छक्के लगाए थे जो अब तक भारतीय रिकार्ड था। रोहित ने अपना टी२० अंतरराष्ट्रीय में अपना दूसरा शतक पूरा किया। इस प्रारूप में वह दो शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले क्रिस गेल, ब्रैंडन मैकुलम, इविन लुईस और कोलिन मुनरो ने यह उपलब्धि हासिल की है। रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए १६५ रन जो़डे जो इस प्रारूप में भारत की तरफ से नया रिकार्ड है। इससे पहले का रिकार्ड रोहित और शिखर धवन के नाम पर था। उन्होंने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में १५८ रन जो़डे थे।