मौके गंवाने के बाद जीतने का हकदार नहीं था भारत : विराट
मौके गंवाने के बाद जीतने का हकदार नहीं था भारत : विराट
जोहानसबर्ग। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में मिली हार के बाद माना कि जिस तरह से टीम ने हाथ आए मौकों को गंवाया उसके बाद वह जीत की हकदार नहीं थी। भारत मौजूदा छह मैचों की वनडे सीरी़ज में ३-० की अजेय ब़ढत बना चुका है और शनिवार को हुए मैच में उसके पास जीत के साथ २५ वर्ष बाद सीरी़ज कब़्जाने का मौका था लेकिन मेजबान टीम ने इस मैच में पांच विकेट की जीत के साथ स्थिति को बदल दिया है। मैच के बाद विराट ने टीम की अहम मौकों पर गलतियों को इस हार की मुख्य वजह बताया।वर्षा प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका को २८ ओवर में २०२ रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने १५ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। अफ्रीकी टीम ने गुलाबी जर्सी में अपने मैच को कभी नहीं हारा है और उसने इसी के साथ अपने अपराजेय क्रम को भी बनाए रखा। कप्तान ने कहा, आपको हाथ आए मौकों को भुनाना चाहिए था। मैच में डेविड मिलर को दो बार जीवनदान मिला जबकि उस समय तक भारत की स्थिति नियंत्रित थी। श्रेयस अय्यर और फिर युजवेंद्र चहल ने दो बार मिलर के कैच टपकाए और उन्होंने ३९ रन की अहम पारी खेल दी। इसी ओवर में उन्हें नो बॉल से भी राहत मिली। विराट ने कहा, जब ए बी डीविलयर्स आउट हुए तब हम पूरी तरह से आश्वस्त थे और लगा कि मैच हमारे हाथ में है लेकिन मिलर और हैनरी क्लासेन ने मैच हमारे हाथ से निकाल लिया। २९ वर्षीय कप्तान ने कहा, नो बॉल मैच में आपको सबसे ज्यादा प्रभावित करती है और हम अगले मैच में इस गलती को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। यह एक तरह से तो ट्वंटी २० मैच बन गया था। हमने अपने मौकों को नहीं भुनाया और हम जीतने के हकदार नहीं थे। मैच में बारिश की भी अहम भूमिका रही और दो बार वर्षा से मैच रूका। भारत की पारी में शिखर धवन ने १०९ रन की शतकीय पारी खेली लेकिन वह बेकार गई। वहीं भारतीय स्पिनर चहल और कुलदीप यादव ने इस मैच में ११.३ ओवर में ११९ रन की महंगी गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को आसानी से जीतने में भूमिका निभाई।मैच के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मारक्रम ने कहा, यह अच्छा है कि हमने भारतीय खिलाि़डयों पर दबाव बनाया। इस मैच से उन्हें सही संदेश मिल गया है।