विश्व कप के लिए हमारे तरकश में हैं काफी तीर: शास्त्री

विश्व कप के लिए हमारे तरकश में हैं काफी तीर: शास्त्री

नई दिल्ली/भाषा। टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि विश्व कप के लिए भारत की तरकश में काफी तीर हैं जिससे स्पष्ट हो गया कि हालात के अनुरूप टीम संयोजन तय किया जाएगा।

Dakshin Bharat at Google News
विजय शंकर के चुने जाने पर माना जा रहा था कि तमिलनाडु का यह हरफनमौला चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा लेकिन शास्त्री ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का क्रम तय नहीं है।

उन्होंने कहा, हमारी टीम में लचीलापन है। जरूरत के हिसाब से तय होगा। हमारे तरकश में काफी तीर हैं। हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जो चौथे नंबर पर उतर सकते हैं। मुझे उसकी चिंता नहीं है।

उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, हमारे 15 खिलाड़ी कभी भी, कहीं भी खेल सकते हैं। अगर कोई तेज गेंदबाज घायल है तो उसका विकल्प भी मौजूद है। आईसीसी विश्व कप 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड में खेला जाएगा।

हरफनमौला केदार जाधव को आईपीएल के दौरान कलाई में चोट लगी जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव फार्म में नहीं है लेकिन कोच ने कहा कि वह इसे लेकर चिंतित नहीं हैं।

उन्होंने कहा, मैं इससे चिंतित नहीं हूं। जब हम 22 को उड़ान भरेंगे तो देखेंगे कि उसमें कौन 15 खिलाड़ी हैं। केदार को फ्रेक्चर नहीं हुआ है। हम इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अभी काफी समय है।

शास्त्री ने कहा कि विश्व कप के लिए कोई पहले से रणनीति नहीं बना सकता और तैयारी के लिए चार साल का समय रहता है।

उन्होंने कहा, ऐसे बड़े टूर्नामेंट में जरूरत के हिसाब से चीजें तय होती हैं। विश्व कप के बीच चार साल का समय तैयारी के लिए होता ही है।

पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का प्रदर्शन देखने लायक होगा। उन्होंने कहा, जब वेस्टइंडीज टीम भारत में थी तब मैने कहा था कि भले ही हमने उन्हें हरा दिया लेकिन उन्होंने शानदार क्रिकेट खेली। उस समय टीम में क्रिस गेल और आंद्रे रसेल नहीं थे।

आस्ट्रेलिया के बारे में उन्होंने कहा, आस्ट्रेलिया ने पिछले 25 साल में सबसे ज्यादा विश्व कप जीते हैं। आस्ट्रेलिया की कोई टीम ऐसी नहीं रही जो प्रतिस्पर्धी नहीं हो। अब उसके सारे खिलाड़ी लौट चुके हैं और वे शानदार फार्म में हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?