टोक्यो ओलंपिक में परचम लहराने के लिए यह होगा फर्राटा धाविका दुती चंद का लक्ष्य

टोक्यो ओलंपिक में परचम लहराने के लिए यह होगा फर्राटा धाविका दुती चंद का लक्ष्य

टोक्यो ओलंपिक में परचम लहराने के लिए यह होगा फर्राटा धाविका दुती चंद का लक्ष्य

फोटो स्रोत: धाविका दुती चंद ट्विटर अकाउंट।

नई दिल्ली/भाषा। विश्व रैंकिंग कोटा के जरिए टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने वाली फर्राटा धाविका दुती चंद का लक्ष्य 11.10 सेकंड की टाइमिंग निकालना है जो उनके अनुसार सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए जरूरी होगा। ओडिशा की इस एथलीट ने हैदराबाद से दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैने एशियाई स्तर पर पदक जीता है लेकिन ओलंपिक में दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ी आते हैं। अमेरिका या जर्मनी के धावकों का टाइमिंग तो 10 सेकंड के आसपास तक चला जाता है। मैने 11.10 का लक्ष्य रखा है जिससे सेमीफाइनल तक आ सकती हूं।’

Dakshin Bharat at Google News
सीधे क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बाद दुती ने विश्व रैंकिंग कोटा के जरिए टोक्यो का टिकट कटाया। एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता दुती राष्ट्रीय अंतर राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 100 मीटर फाइनल में चौथे स्थान पर रही थी जो उनकी ओलंपिक से पहले आखिरी रेस थी।

इससे पहले उन्होंने इंडियन ग्रां प्री 4 में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में 11.17 सेकंड का समय निकालकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। वह ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करने से 0.02 सेकंड से चूक गई थी। सौ मीटर चार्ट में 44वीं और 200 मीटर में 51वीं रैंकिंग होने से उन्होंने क्वालीफाई कर लिया।

उन्होंने कहा, ‘रियो ओलंपिक 2016 तक क्वालीफायर के जरिए ही ओलंपिक खेल सकते थे लेकिन इससे कई बार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी खेलों में भाग लेने से मामूली अंतर से चूक जाते थे। इसीलिए आईओसी ने इस बार रैंकिंग व्यवस्था भी रखी है ताकि ऐसे खिलाड़ी चूक नहीं जाए।’

दुती ने कहा, ‘ओलंपिक के लिए सौ मीटर में क्वालीफिकेशन मार्क 11.15 सेकंड था और कोरोना महामारी के कारण मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं वहां तक पहुंच सकूंगी। कोरोना के कारण कई स्पर्धाएं रद्द हो गईं और अभ्यास कार्यक्रम भी अस्त—व्यस्त हो गया था। मैं अभ्यास के लिए कजाखस्तान और किर्गीस्तान भी नहीं जा सकी। मैने हालांकि आखिर तक संघर्ष किया लेकिन मामूली अंतर से चूक गई।’

भुवनेश्वर, पटियाला और हैदराबाद में अभ्यास करने वाली दुती को रैंकिंग के जरिये अपना दूसरा ओलंपिक खेलने का यकीन था और उन्होंने तैयारियों में कोताही नहीं बरती। उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा यकीन था कि रैंकिंग के जरिए में ओलंपिक खेलूंगी लेकिन सिर्फ खेलना मेरा लक्ष्य नहीं है। मैने अभ्यास में पूरा फोकस अपने प्रदर्शन पर रखा और कड़ी मेहनत की है । मैने कभी यह सोचा ही नहीं कि मैं तोक्यो नहीं जा रही हूं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा फोकस 100 मीटर पर ही है। सौ और दो सौ दोनों पर फोकस करने से टाइमिंग पर असर पड़ेगा । दोनों वर्गों में अभ्यास समान रहता है लेकिन मेरा फोकस सौ मीटर होगा।’ पदक की उम्मीदों में गिनी जा रही दुती अपेक्षाओं के दबाव से वाकिफ है लेकिन उसे अपने खेल पर हावी नहीं होने देती। इसके साथ ही निजी जिदंगी की परेशानियों को भी वह ट्रैक पर लेकर नहीं आती।

उन्होंने कहा, ‘अपेक्षाओं का दबाव पहले रहता था। अब इतना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं कि दबाव नहीं लगता। लगातार चार साल से पदक जीत रही हूं और इसी से लोगों की उम्मीदें बंधी है। खेल में प्रदर्शन बोलता है और अच्छा नहीं खेलने पर तो लोग विराट कोहली को भी नहीं छोड़ते।’ अपने समलैंगिक रिश्ते के कारण अक्सर आलोचना झेलने वाली दुती ने कहा, ‘निजी जिंदगी की परेशानियों का असर मैं खेल पर नहीं पड़ने देती। ट्रैक पर दिमाग सिर्फ खेल पर रहता है। दूसरे क्या कहते हैं, उससे फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब अपने रिश्तेदार या दोस्त बोलते हैं तो दुख होता है हालांकि खेल में सब भूल जाती हूं।’

ओडिशा सरकार ने इस साल देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेलरत्न के लिए उनका नाम भेजा है। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे खेलरत्न तो पहले ही मिल जाना चाहिए था। दो बार एशियाई खेलों में, चार बार एशियाई चैम्पियनशिप में पदक जीता। यूनिवर्सिटी खेलों में स्वर्ण और एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में दो बार स्वर्ण जीता। लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं ओडिशा सरकार की जिसने अर्जुन पुरस्कार के बाद खेलरत्न के लिए भी मेरा नाम भेजा।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download