पुलवामा हमले के मास्टर-माइंड ने संभाली पाक फौज की कमान
जनरल कमर जावेद बाजवा ने जनरल मुनीर को कमान सौंपी
उनके पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ संबंध मधुर नहीं माने जाते हैं
रावलपिंडी/दक्षिण भारत। पुलवामा हमले के मास्टर-माइंड जनरल आसिम मुनीर ने मंगलवार को रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर (जीएचक्यू) में आयोजित एक समारोह में नए सेनाध्यक्ष (सीओएएस) के रूप में पदभार संभाला।
निवर्तमान सीओएएस जनरल कमर जावेद बाजवा ने जनरल मुनीर को कमान सौंपी, जिससे वे इस पड़ोसी देश के 17वें सेना प्रमुख बन गए।जनरल मुनीर को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले हफ्ते जनरल बाजवा की जगह लेने के लिए चुना था, जिससे नियुक्ति को लेकर चल रही अटकलों का अंत हो गया।
समारोह से पहले, जनरल बाजवा और जनरल मुनीर दोनों जीएचक्यू में 'यादगार' पर गए।
स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष ज्वाइंट चीफ्स जनरल साहिर शमशाद मिर्जा, वरिष्ठ सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारी, राजनयिकों के साथ-साथ सरकारी अधिकारी भी उपस्थित थे।
बता दें कि जनरल मुनीर का कट्टरपंथ की ओर झुकाव माना जाता है। उनके आईएसआई प्रमुख रहते जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं हुईं, जिनमें पुलवामा हमला भी शामिल है। उनके पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ संबंध मधुर नहीं माने जाते हैं।