कर्नाटक सरकार ने सार्वजनिक आरोप-प्रत्यारोप में उलझीं महिला अफसरों का तबादला किया

हालांकि उनकी नई तैनाती स्पष्ट नहीं की गई है

कर्नाटक सरकार ने सार्वजनिक आरोप-प्रत्यारोप में उलझीं महिला अफसरों का तबादला किया

रूपा और रोहिणी के बीच का झगड़ा सोमवार को मुख्य सचिव वंदिता शर्मा के कार्यालय पहुंचा था

बेंगलूरु/भाषा। दो वरिष्ठ महिला अधिकारियों के खुलेआम झगड़े से असहज हुई कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को उनका तबादला कर दिया। हालांकि उनकी नई तैनाती स्पष्ट नहीं की गई है।

Dakshin Bharat at Google News
आईपीएस अधिकारी और कर्नाटक राज्य हथकरघा विकास निगम की प्रबंध निदेशक रूपा डी और आईएएस अधिकारी एवं हिंदू धर्म एवं परमार्थ दान आयुक्त रोहिणी सिंदूरी दसारी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।

रूपा के पति और सर्वेक्षण बंदोबस्त एवं भूमि रिकार्ड आयुक्त मनीष मौदगिल को तत्काल प्रभाव से कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग का प्रधान सचिव बना दिया गया है।

दो वरिष्ठ महिला नौकरशाहों के बीच सार्वजनिक 'तू-तू, मैं-मैं' बढ़ने से कई मंत्रियों ने उनके आचरण को लेकर असंतोष जताया था और सेवा नियमों के उल्लंघन का हवाला देकर कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

रूपा और रोहिणी के बीच का झगड़ा सोमवार को मुख्य सचिव वंदिता शर्मा के कार्यालय पहुंचा था और दोनों ने अपना-अपना पक्ष रखते हुए एक-दूसरे के विरुद्ध आवेदन दिया था।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार रात को कहा था कि मुख्य सचिव ने दोनों की अधिकारियों को मौखिक एवं लिखित रूप से अखिल भारतीय सेवा नियमावली का पालन करने का निर्देश दिया था और दोनों इस बात पर राजी हो गई थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि वे नियमों का पालन करेंगी।’

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download