बेंगलूरु: फ़ैशन और कला का ख़ज़ाना लेकर आ रही हाई लाइफ प्रदर्शनी
इसका आयोजन 17 मार्च से 19 मार्च तक द ललित अशोक में होगा
समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। हाई लाइफ प्रदर्शनी बेंगलूरु में फ़ैशन और कला का ख़ज़ाना लेकर आ रही है। आयोजकों ने बताया कि इसका आयोजन 17 मार्च से 19 मार्च तक द ललित अशोक में होगा। इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शहरवासी काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे।
आयोजकों ने बताया कि हाई लाइफ स्प्रिंग समर कलेक्शन के साथ आपका स्वागत करने के लिए तैयार है। इसका समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक है।यहां देशभर के टॉप डिजाइनर कला के बेहतरीन डिजाइन पेश करेंगे। इसके साथ यहां शादी के पहनावे, डिजाइनर परिधान और आभूषण से लेकर फैशन का सामान, घरेलू सामान और नए जमाने की कलात्मक वस्तुएं उपलब्ध होंगी।
प्रदर्शनी दुल्हन के वस्त्र, आभूषण, सहायक वस्तुएं, गृह सज्जा से संबंधित वस्तुएं आकर्षण में चार चांद लगाएंगी।
इसके अलावा ब्राइडल, गोल्ड, फुट वियर, बेड लिनन, नेल आर्ट, लहंगा, डायमंड, बैग और क्लच, फर्निशिंग, स्किन केयर, कस्टम मेड, सिल्वर, कमर बेल्ट, रग्स एंड कार्पेट, फेस केयर, कीमती स्टोन्स, हेयर एक्सेसरीज, फर्नीचर, बालों की देखभाल, डिजाइनर सूट, मिट्टी के बर्तन, हाथ से बने साबुन, पोशाक, पेंटिंग, सुगंध संग्रह, भित्ति चित्र, डिजाइनर साड़ी, मास्क, ब्लाउज, फॉर्मल वियर, ऑफिस वियर, दीया, कैजुअल, कैंडल्स, सेमी कैजुअल, स्टेशनरी, लाउंज, ट्राउसेउ पैकिंग, पार्टी वियर, गिफ्टिंग, मेन्स एथनिक वियर, किड्स वियर, शॉल और स्टोल आदि उपलब्ध रहेंगे।