दिल्ली: शातिर साइबर ठगों ने बैंककर्मी को लगा दिया 90,000 रुपए का चूना!

शिकायतकर्ता ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है

दिल्ली: शातिर साइबर ठगों ने बैंककर्मी को लगा दिया  90,000 रुपए का चूना!

फोन करने वाले ने एक लिंक साझा किया

नई दिल्ली/भाषा। साइबर ठगों ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली में रहने वाली 40 वर्षीया एक बैंककर्मी को ‘भोजन की एक थाली पर दूसरी थाली मुफ्त’ मिलने का लालच देकर उसके मोबाइल फोन में एक ऐप डाउनलाउड कराई और उसके बैंक खाते से 90,000 रुपए निकाल लिए।

Dakshin Bharat at Google News
शिकायतकर्ता सविता शर्मा ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

एक बैंक में वरिष्ठ प्रतिनिधि के तौर पर काम करने वाली शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके एक रिश्तेदार ने उन्हें एक थाली खरीदने पर दूसरी थाली मुफ्त पाने की पेशकश के बारे में फेसबुक पर जानकारी दी थी।

महिला ने 27 नवंबर, 2022 को संबंधित वेबसाइट खोली और इस पेशकश के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए दिए गए नंबर पर फोन किया। शर्मा ने इस साल दो मई को दर्ज अपनी प्राथमिकी में कहा कि उनके पास फोन आया और फोन करने वाले ने उन्हें सागर रत्ना (एक लोकप्रिय रेस्तरां) का ‘ऑफर’ प्राप्त करने के लिए कहा।

शर्मा ने कहा, फोन करने वाले ने एक लिंक साझा किया और मुझे ऑफ़र का लाभ उठाने के लिए एक ऐप डाउनलोड करने को कहा। उसने ऐप खोलने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड भी भेजा। उसने मुझसे कहा कि अगर मैं ऑफर का लाभ उठाना चाहती हूं तो मुझे पहले इस ऐप पर पंजीकरण कराना होगा।

महिला ने कहा, मैंने लिंक पर क्लिक किया और ऐप डाउनलोड हो गया। फिर मैंने यूजर आईडी और पासवर्ड डाला। जैसे ही मैंने ये सब किया, मेरा फोन हैक हो गया। फिर मुझे संदेश मिला कि मेरे खाते से 40,000 रुपए काट लिए गए हैं।

शर्मा ने कहा कि कुछ सेकेंड बाद उन्हें एक और संदेश मिला कि उनके खाते से 50,000 रुपए निकाले गए हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download