पाक: तंबू में सैकड़ों कार्यकर्ता, आत्मघाती धमाके से दहल उठा केपी का यह इलाका, अब तक 44 की मौत

केपी के स्वास्थ्य मंत्री रियाज़ अनवर ने बताया कि 44 लोगों के मारे जाने और 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है

पाक: तंबू में सैकड़ों कार्यकर्ता, आत्मघाती धमाके से दहल उठा केपी का यह इलाका, अब तक 44 की मौत

हमलावर ने मंच के करीब खुद को धमाके से उड़ा दिया

पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में रविवार को खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के बाजौर जिले में जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) कार्यकर्ता सम्मेलन में आत्मघाती धमाके में मृतकों की संख्या 44 हो गई है। घटना में 100 से ज्यादा लोग हो गए।

Dakshin Bharat at Google News
धमाका तब हुआ, जब 400 से ज्यादा जेयूआई-एफ सदस्य और समर्थक अफगानिस्तान की सीमा के पास खार शहर में एक तंबू के नीचे इकट्ठे हुए थे।

केपी के स्वास्थ्य मंत्री रियाज़ अनवर ने बताया कि 44 लोगों के मारे जाने और 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि यह आत्मघाती हमला था। हमलावर ने मंच के करीब खुद को धमाके से उड़ा दिया।

धमाके के बाद घटनास्थल के फुटेज में घबराए हुए लोग इकट्ठे होते दिखे। घायलों को अस्पतालों में ले जाने के लिए एंबुलेंस आ रही थीं। बाद में, एक बड़ी पुलिस टुकड़ी ने इलाके की घेराबंदी कर दी।

बाजौर जिला आपातकालीन अधिकारी साद खान ने बताया कि खार तहसील में जेयूआई-एफ के अमीर मौलाना जियाउल्लाह जान की भी मौत हो गई।

देर रात मीडिया से बात करते हुए केपी के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात खान ने कहा कि धमाके में 10 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।

उन्होंने कहा कि साइट से बॉल बेयरिंग और अन्य विस्फोटक सामग्री एकत्र की गई है। प्रांतीय पुलिस प्रमुख ने वादा किया, जांच चल रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस बीच, केपी के कार्यवाहक सूचना मंत्री फिरोज शाह ने कहा कि बाजौर और आसपास के इलाकों के अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download