पाक: पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला, 2 पुलिसकर्मियों की मौत
मृतक कांस्टेबल थे
एसएचओ आसिफ मरवत ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की
क्वेटा/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के केपीके में एक राजनीतिक दल के सम्मेलन में आत्मघाती हमले के बाद अब पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा में जा रहे पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ है, जिसमें दो कर्मियों की मौत हो गई।
घटना बलोचिस्तान में क्वेटा के नवा किल्ली इलाके की है। यहां हथियारबंद लोगों ने टीम पर हमला बोला। यह हमला बलोचिस्तान में पांच साल से कम उम्र के लगभग 26 लाख बच्चों के पोलियो टीकाकरण के लिए एक सप्ताह तक चलने वाले अभियान के पहले दिन हुआ है।इस संबंध में जानकारी देते हुए जरघूनाबाद स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) आसिफ मरवत ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की। मृतक कांस्टेबल थे।
अधिकारी ने ने कहा कि हमले में पोलियो टीम के सदस्यों को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन नवा किल्ली और उसके आसपास के इलाकों में पोलियो अभियान निलंबित कर दिया गया है।
बलोचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुद्दूस बिज़ेंजो ने घटना का संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों से हमले पर रिपोर्ट मांगी। उन्होंने इस घटना को पाक के बच्चों के स्वस्थ भविष्य के खिलाफ साजिश करार दिया।
उन्होंने कहा कि पोलियो अभियान के विरुद्ध किए जा रहे नकारात्मक प्रचार एवं राज्य विरोधी तत्त्वों के कुत्सित इरादों को विफल किया जाएगा। उन्होंने अपराधियों को कानून के दायरे में लाने का आह्वान किया।