भुवनेश्वर: केआईएसएस का तीसरा वार्षिक दीक्षांत समारोह शनिवार को
मुख्य अतिथि ओडिशा के राज्यपाल रघुबरदास होंगे
By News Desk
On
दीक्षांत समारोह को जी20 शेरपा, नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत संबोधित करेंगे
भुवनेश्वर/दक्षिण भारत। कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज (केआईएसएस) का तीसरा वार्षिक दीक्षांत समारोह शनिवार को होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओडिशा के राज्यपाल रघुबरदास होंगे। प्रतिष्ठित अतिथि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बीबी हरिचंदन होंगे, जिन्हें मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
दीक्षांत समारोह को जी20 शेरपा, नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत संबोधित करेंगे। विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संगीत कंपोजर डॉ. रिकी जी. केज होंगे।वहीं, आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती और एमएएस सिंगापुर के मुख्य फिनटेक अधिकारी सोपनेंदू मोहंती भी मानद उपाधि से विभूषित किए जाएंगे।
केआईएसएस के चांसलर सत्य एस त्रिपाठी दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह केआईआईटी कन्वेंशन सेंटर, कैंपस-6 में होगा। इसका सुबह 10 बजे से कलिंगा टीवी पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Latest News
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
21 Dec 2024 17:39:17
बैठक 19 और 20 दिसंबर को मास्को में हुई