जम्मू-कश्मीर: एलओसी पर सुरक्षा बलों की जोरदार कार्रवाई, घुसपैठ कर रहे 2 आतंकवादी ढेर
कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सुरक्षा बलों घुसपैठ की कोशिश नाकाम
By News Desk
On
Photo: @ChinarcorpsIA X account
कुपवाड़ा/दक्षिण भारत। भारतीय सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश को विफल कर दिया। उन्होंने जोरदार कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक बयान में कहा कि कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एलओसी पर दो आतंकवादियों को मार गिराकर घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक रोक दिया गया है।बता दें कि इससे पहले डोडा जिले के कश्तीगढ़ इलाके में आतंकवादियों से एक मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान घायल हो गए थे। उन्हें प्रारंभिक उपचार के बाद हेलिकॉप्टर के जरिए सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हाल में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हमले की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है। 15 जुलाई को डोडा के उत्तरी इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था। रात करीब 9 बजे भारी गोलीबारी हुई थी। इस दौरान एक अधिकारी सहित 4 सैनिक शहीद हो गए थे।
About The Author
Related Posts
Latest News
पूर्वी लद्दाख: सैनिकों की वापसी पूरी, दीपावली पर होगा मिठाइयों का आदान-प्रदान!
30 Oct 2024 18:37:12
जून 2020 में गलवान घाटी में हुई थी भीषण झड़प