डीके शिवकुमार आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकायुक्त पुलिस के सामने पेश हुए
लोकायुक्त ने कल समन जारी किया था
By News Desk
On
Photo: DKShivakumar.official FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार गुरुवार को अपने खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले की जांच के लिए लोकायुक्त पुलिस के सामने पेश हुए।
लोकायुक्त पुलिस ने फरवरी में शिवकुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया था। कांग्रेस सरकार ने 23 नवंबर, 2023 को उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से सहमति वापस ले ली थी और मामला उसके पास भेज दिया था।लोकायुक्त के समक्ष पेश होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा, 'लोकायुक्त ने कल समन जारी किया था, मैं उपस्थित नहीं हो सका, क्योंकि अलमट्टी के दौरे पर था।'
उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'इसलिए मैंने आज के लिए अनुरोध किया था और उन्होंने मुझे आज का समय दिया था। लगभग तीन घंटे तक उन्होंने मुझसे सवाल पूछे, पूछताछ की।'
शिवकुमार ने कहा, 'मैंने उन्हें जवाब दिया है। उन्होंने और दस्तावेज मांगे हैं, इसलिए मैं उन्हें प्रस्तुत करूंगा।'
About The Author
Related Posts
Latest News
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
21 Dec 2024 17:39:17
बैठक 19 और 20 दिसंबर को मास्को में हुई