मोदी रुकवाएंगे रूस-यूक्रेन जंग? कीव में बापू को नमन कर दिया शांति का संदेश

मोदी ने कीव के ‘ओएसिस ऑफ पीस’ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

मोदी रुकवाएंगे रूस-यूक्रेन जंग? कीव में बापू को नमन कर दिया शांति का संदेश

Photo: @narendramodi X account

कीव/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को युद्ध प्रभावित यूक्रेन में सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण में महात्मा गांधी के शांति के शाश्वत संदेश की प्रासंगिकता को रेखांकित किया।

Dakshin Bharat at Google News
मोदी रूसी क्षेत्र में कीव के ताजा सैन्य हमले के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ वार्ता करने के लिए पोलैंड से लगभग सात घंटे की यात्रा के बाद यहां पहुंचे।

मोदी ने कीव के ‘ओएसिस ऑफ पीस’ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मोदी ने एक्स पर लिखा, 'कीव में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। बापू के आदर्श सार्वभौमिक हैं और लाखों लोगों को उम्मीद देते हैं। हम सभी मानवता को उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करें।'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, 'महात्मा गांधी के शांति के शाश्वत संदेश को याद करते हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव में 'ओएसिस ऑफ पीस' पार्क में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण और वर्तमान वैश्विक चुनौतियों का समाधान खोजने में महात्मा गांधी के शांति के शाश्वत संदेश की प्रासंगिकता को रेखांकित किया।'

मोदी, जेलेंस्की के साथ आमने-सामने और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे, जिसमें रूस-यूक्रेन संघर्ष का बातचीत के जरिए समाधान निकालने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसने विश्व को बुरी तरह प्रभावित किया है।

उन्होंने ज़ेलेंस्की के साथ शहीद बच्चों की स्मृति को सम्मानित करने के लिए देश के शहीद प्रदर्शनी का भी दौरा किया।

मोदी ने एक्स पर लिखा, 'राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और मैंने कीव में शहीदों की प्रदर्शनी में श्रद्धांजलि अर्पित की। संघर्ष विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए विनाशकारी होता है। मेरी संवेदना उन बच्चों के परिवारों के साथ है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है, और मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपना दुख सहने की शक्ति मिले।'

ज़ेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'आज कीव में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैंने उन बच्चों की स्मृति को सम्मानित किया, जिनकी जान रूसी आक्रमण के कारण चली गई। हर देश में बच्चों को सुरक्षित रहने का हक है। हमें इसे संभव बनाना चाहिए।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download