लेबनान में पेजर धमाकों के बाद सैकड़ों लोगों की हालत गंभीर, बढ़ेगी इजराइल से तनातनी!
हिज्बुल्लाह ने कहा है कि वह लेबनान में पेजर धमाकों की 'सुरक्षा और वैज्ञानिक जांच' कर रहा है
Photo: Netanyahu FB page
तेहरान/दक्षिण भारत। लेबनान में मंगलवार को हजारों पेजर उपकरणों में हुए धमाकों के बाद सबकी नजर इजराइल पर है। हालांकि इजराइल की सरकार और सुरक्षा बलों की ओर से इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
वहीं, ईरान की एक चर्चित समाचार एजेंसी ने एक अमेरिकी मीडिया आउटलेट ने सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया कि लेबनान में पेजर धमाकों के पीछे इजरायल का हाथ है।लेबनानी अधिकारियों के अनुसार, धमाकों में कम से कम नौ नागरिक मारे गए और 2,750 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
लेबनानी सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लगभग 200 घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें सर्जरी की जरूरत है।
दूसरी ओर हिज्बुल्लाह ने कहा है कि वह लेबनान में पेजर धमाकों की 'सुरक्षा और वैज्ञानिक जांच' कर रहा है। उसने कहा कि उसके 11 सदस्य मारे गए।
हिज्बुल्लाह ने एक बयान में पेजर धमाकों के बारे में कहा, 'हम इस आपराधिक आक्रमण के लिए इजराइली शत्रु को पूरी तरह से जिम्मेदार मानते हैं, जिसने नागरिकों को भी निशाना बनाया और जिसके कारण कई लोग मारे गए तथा बड़ी संख्या में लोग विभिन्न तरह से घायल हुए हैं।'
बुधवार सुबह जारी एक बयान में हिज्बुल्लाह ने धमकी दी कि वह गाजा को समर्थन देने के लिए अभियान जारी रखेगा। उसने पेजर धमाकों के लिए इजरायल को जवाब देने की कसम भी खाई।