इजराइल ने आसमान से बरसाए बम और ... ऐसे हुआ नसरुल्लाह का खात्मा!

इजराइली वायुसेना ने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं

इजराइल ने आसमान से बरसाए बम और ... ऐसे हुआ नसरुल्लाह का खात्मा!

Photo: IsraeliAirForce.HE FB Page

बेरूत/दक्षिण भारत। लेबनानी आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह का महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह शुक्रवार रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर इजराइल के बड़े पैमाने पर हवाई हमलों में मारा गया।

Dakshin Bharat at Google News
इसके बाद हिज्बुल्लाह ने इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्रों के अंदर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। नसरुल्लाह का खात्मा होने पर इस इलाके में लड़ाई और ज्यादा भड़क सकती है। 

इजराइली वायुसेना ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'ऑपरेशन न्यू ऑर्डर: हसन नसरुल्लाह को खत्म करने का ऑपरेशन। एयर फ़ोर्स बेस से ...।'

इन तस्वीरों में इजराइल के सैन्य अधिकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर नजरें रखते हुए जरूरी निर्देश दे रहे हैं।

शुक्रवार की रात दक्षिणी बेरूत पर हुए अभूतपूर्व इज़राइली हवाई हमलों में चार इमारतें ध्वस्त हो गई थीं। एक बयान जारी करते हुए हिज्बुल्लाह ने नसरुल्लाह को एक 'बहादुर, वफादार और अंतर्दृष्टिपूर्ण नेता' बताया है।

साल 1960 में बेरूत में जन्मा नसरल्लाह, सैयद अब्बास मौसवी की हत्या होने के बाद फरवरी 1992 में हिज़्बुल्लाह का महासचिव चुना गया था। वह हिज्बुल्लाह का तीसरा महासचिव था।

उसके नेतृत्व में हिज़्बुल्लाह एक क्षेत्रीय शक्ति के रूप में बदल गया, जिसने साल 2000 में दक्षिणी लेबनान से इजराइल के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था।

नसरुल्लाह के खात्मे पर हमास ने शोक जताया है। इसी तरह इराक ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download