इस बार जजपा के दुष्यंत चौटाला के साथ हो गया 'खेला', उचाना कलां से भारी अंतर से हारे

दुष्यंत चौटाला 7950 वोट लेकर बमुश्किल पांचवें स्थान पर रहे हैं

इस बार जजपा के दुष्यंत चौटाला के साथ हो गया 'खेला', उचाना कलां से भारी अंतर से हारे

Photo: dchautala FB Page

चंडीगढ़/दक्षिण भारत। इस बार हरियाणा विधानसभा चुनावों में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ 'खेला' हो गया। उनकी जननायक जनता पार्टी का प्रदर्शन भी बहुत कमजोर रहा है। दुष्यंत खुद अपनी सीट उचाना कलां से चुनाव हार गए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, उचाना कलां में भाजपा 'कमल' खिलाने में कामयाब हो गई है। देवेंदर चतर भुज अत्तरी 48968 वोट लेकर जीत गए हैं। हालांकि जीत का अंतर सिर्फ 32 वोटों का रहा है।

वहीं, कांग्रेस के ब्रजेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे हैं। उन्हें 48936 वोट मिले हैं। तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार वीरेंद्र घोघरियन 31456 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे हैं। इसी तरह एक और निर्दलीय उम्मीदवार विकास 13458 वोट लेकर चौथे स्थान पर रहे हैं।

दुष्यंत चौटाला 7950 वोट लेकर बमुश्किल पांचवें स्थान पर रहे हैं। निर्दलीय उम्मीदवार दिलबाग संडील को 7373 वोट मिले हैं। इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार विनोद पाल सिंह दुलगांच के खाते में 2653 वोट आए हैं। 

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन फौजी सिर्फ 2495 वोट पा सके। उनके अलावा कुछ और निर्दलीय उम्मीदवार हैं, लेकिन वे एक हजार वोटों का आंकड़ा भी नहीं छू सके। यहां 187 वोट नोटा को मिले हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download