हरियाणा: नायब सैनी मतगणना रुझानों में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं?

कांग्रेस के मेवा सिंह के खाते में अब तक 26942 वोट आ चुके हैं

हरियाणा: नायब सैनी मतगणना रुझानों में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं?

Photo: NayabSainiOfficial FB Page

चंडीगढ़/दक्षिण भारत। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों के बीच दिग्गज नेताओं की सीटें भी चर्चा में हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें अब तक 36613 वोट मिल चुके हैं।

Dakshin Bharat at Google News
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सैनी ने 9671 वोटों के साथ बढ़त बना रखी है। वहीं, कांग्रेस के मेवा सिंह के खाते में अब तक 26942 वोट आ चुके हैं। 

लाडवा सीट से कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां से कई निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हुए हैं, जिन्होंने वोट काटे हैं। निर्दलीय विक्रमजीत सिंह चीमा को अब तक 5395 वोट मिल चुके हैं। वे इंडियन नेशनल लोकदल की सपना बरशामी से थोड़ा आगे चल रहे हैं। सपना को अब तक महज 4330 वोट मिले हैं।

आम आदमी पार्टी यहां कोई कमाल नहीं दिखा पाई। उसके उम्मीदवार जोगा सिंह उमरी के खाते में अभी सिर्फ 239 वोट आए हैं। उनसे ज्यादा वोट तो कुछ निर्दलीय उम्मीदवार ले गए। इस सीट से अब तक सबसे कम वोट निर्दलीय उम्मीदवार परवीन कुमार को (15) मिले हैं। 90 मतदाताओं ने नोटा पर भरोसा जताया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News