हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद उमर अब्दुल्लाह ने दी यह सलाह

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव सहयोगी के रूप में लड़ा था

हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद उमर अब्दुल्लाह ने दी यह सलाह

Photo: JKNationalConference FB Page

श्रीनगर/दक्षिण भारत। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस को हरियाणा में अपनी हार के कारणों का पता लगाने के लिए गहराई से आत्मचिंतन करना होगा, जहां भाजपा ने लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की है।

Dakshin Bharat at Google News
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव सहयोगी के रूप में लड़ा था।

उमर अब्दुल्लाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मैंने पहले ही कहा था कि हम इन एग्जिट पोल के साथ केवल अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। लेकिन किसी ने नहीं सोचा होगा कि एग्जिट पोल इतने गलत होंगे!'

उन्होंने कहा, 'अगर 18 की जगह 20 या 20 की जगह 22 होते तो (हम समझ सकते थे), लेकिन जो हुआ वह यह कि 30, 60 हो गए और 60, 30 हो गए।'

एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस को बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की गई थी।

अब्दुल्ला ने कहा, 'कांग्रेस को इसकी गहराई में जाना होगा और अपनी हार के कारणों का पता लगाना होगा।'

उन्होंने कहा, 'मेरा काम एनसी को चलाना और यहां गठबंधन की मदद करना है, जो मैं करूंगा।'

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। यह साल 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली सरकार होगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News