यूक्रेन के रवैए को लेकर रूस सख्त, शांति की संभावना पर दिया यह बयान

'कीव वास्तव में शांति नहीं चाहता है!'

यूक्रेन के रवैए को लेकर रूस सख्त, शांति की संभावना पर दिया यह बयान

Photo: PixaBay

मास्को/दक्षिण भारत। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा है कि यूक्रेन रूसी नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमला जारी रखे हुए है, जिससे यह साबित होता है कि कीव वास्तव में शांति नहीं चाहता है।

Dakshin Bharat at Google News
पिछले सप्ताह, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद, मास्को और कीव आंशिक युद्धविराम पर सहमत हुए और 30 दिनों के लिए एक-दूसरे के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमले स्थगित करने का वचन दिया।

आरटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूसी रक्षा मंत्रालय ने तेल और गैस पाइपलाइनों जैसी ऊर्जा सुविधाओं पर कई यूक्रेनी ड्रोन हमलों की सूचना दी है। नवीनतम हमला सोमवार को रात 2 बजे रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र में क्रोपोटकिन्स्काया तेल पम्पिंग स्टेशन पर हुआ।

रिपोर्ट में बताया गया कि स्टेशन का संचालन कैस्पियन पाइपलाइन कंसोर्टियम द्वारा किया जाता है, जो मोबिल और शेवरॉन जैसी अमेरिकी ऊर्जा दिग्गजों के साथ मिलकर काम करता है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने सुविधा से लगभग 7 किमी दूर एक यूक्रेनी हमलावर यूएवी को रोक दिया, जिसके टुकड़े रेलवे स्टेशन के क्षेत्र में गिरे।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि यूक्रेन ने 23 मार्च को क्रीमिया में ग्लेबोवस्कॉय गैस कंडेनसेट क्षेत्र पर और 22 मार्च को बेलगोरोद क्षेत्र में एक गैस वितरण केंद्र पर भी ड्रोन हमले किए थे।

हाल के हमलों पर टिप्पणी करते हुए, ज़खारोवा ने दावा किया कि यह कीव के व्यवहार की विशेषता है, खासकर सऊदी अरब में होने वाली रूस-अमेरिका वार्ता जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से पहले।

ज़खारोवा ने कहा, 'हर बार यही कहानी होती है। किसी भी संपर्क से पहले, जिसमें विदेशी प्रतिनिधिमंडलों की मास्को यात्राएं भी शामिल हैं, कीव शासन आतंकवादी गतिविधियां, नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमले, नागरिक वस्तुओं पर हमले, चरमपंथी गतिविधियां आदि करता है। उन्हें शांति की जरूरत नहीं है। उन्होंने बार-बार यह कहा है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

चेन्नई: एसपीआर सिटी के मिडनाइट जैकपॉट कार्निवल की धूम चेन्नई: एसपीआर सिटी के मिडनाइट जैकपॉट कार्निवल की धूम
सेल्स मैनेजर बैंकिंग, लोन या संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी देंगे
बीएपीएस के साधु भद्रेशदास को दिया जाएगा 'सरस्वती सम्मान 2024'
वायनाड: भूस्खलन को याद कर बोलीं प्रियंका- 'लोगों ने तकलीफों के बावजूद बहुत साहस दिखाया'
भूकंप: प्रधानमंत्री ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल से बात की, मदद का भरोसा दिलाया
सिद्दरामय्या ने रानी चेन्नम्मा की समाधि को 'राष्ट्रीय स्मारक' का दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया
छत्तीसगढ़: सुकमा में हुई मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर
जीवन का आनंद कहीं बाहर नहीं, अपितु स्वयं के भीतर है: साध्वीश्री संयमलता