यूक्रेन के रवैए को लेकर रूस सख्त, शांति की संभावना पर दिया यह बयान
'कीव वास्तव में शांति नहीं चाहता है!'

Photo: PixaBay
मास्को/दक्षिण भारत। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा है कि यूक्रेन रूसी नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमला जारी रखे हुए है, जिससे यह साबित होता है कि कीव वास्तव में शांति नहीं चाहता है।
पिछले सप्ताह, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद, मास्को और कीव आंशिक युद्धविराम पर सहमत हुए और 30 दिनों के लिए एक-दूसरे के ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमले स्थगित करने का वचन दिया।आरटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूसी रक्षा मंत्रालय ने तेल और गैस पाइपलाइनों जैसी ऊर्जा सुविधाओं पर कई यूक्रेनी ड्रोन हमलों की सूचना दी है। नवीनतम हमला सोमवार को रात 2 बजे रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र में क्रोपोटकिन्स्काया तेल पम्पिंग स्टेशन पर हुआ।
रिपोर्ट में बताया गया कि स्टेशन का संचालन कैस्पियन पाइपलाइन कंसोर्टियम द्वारा किया जाता है, जो मोबिल और शेवरॉन जैसी अमेरिकी ऊर्जा दिग्गजों के साथ मिलकर काम करता है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने सुविधा से लगभग 7 किमी दूर एक यूक्रेनी हमलावर यूएवी को रोक दिया, जिसके टुकड़े रेलवे स्टेशन के क्षेत्र में गिरे।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि यूक्रेन ने 23 मार्च को क्रीमिया में ग्लेबोवस्कॉय गैस कंडेनसेट क्षेत्र पर और 22 मार्च को बेलगोरोद क्षेत्र में एक गैस वितरण केंद्र पर भी ड्रोन हमले किए थे।
हाल के हमलों पर टिप्पणी करते हुए, ज़खारोवा ने दावा किया कि यह कीव के व्यवहार की विशेषता है, खासकर सऊदी अरब में होने वाली रूस-अमेरिका वार्ता जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों से पहले।
ज़खारोवा ने कहा, 'हर बार यही कहानी होती है। किसी भी संपर्क से पहले, जिसमें विदेशी प्रतिनिधिमंडलों की मास्को यात्राएं भी शामिल हैं, कीव शासन आतंकवादी गतिविधियां, नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमले, नागरिक वस्तुओं पर हमले, चरमपंथी गतिविधियां आदि करता है। उन्हें शांति की जरूरत नहीं है। उन्होंने बार-बार यह कहा है।'
About The Author
Related Posts
Latest News
