कामरा शो विवाद पर क्या बोलीं कंगना रनौत?

भाजपा सांसद रनौत संसद के बाहर पत्रकारों से बात कर रही थीं

कामरा शो विवाद पर क्या बोलीं कंगना रनौत?

Photo: KanganaRanaut FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा सांसद कंगना रनौत ने मंगलवार को कहा कि कॉमेडी के नाम पर किसी को भी अपमानित करना गलत है। उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद पर बयान दिया।

Dakshin Bharat at Google News
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद रनौत यहां संसद के बाहर पत्रकारों से बात कर रही थीं।

उन्होंने कहा, 'आप कोई भी हो सकते हैं, लेकिन किसी का अनादर करना (अच्छा नहीं है)। आप कॉमेडी के नाम पर किसी का अपमान कर रहे हैं, आप उनके कार्यों की अनदेखी कर रहे हैं। शिंदे कुछ समय पहले ऑटो रिक्शा चलाते थे।'

रनौत ने कहा, 'वे अपने दम पर यहां तक ​​पहुंचे हैं। उनकी (कामरा की) साख क्या है? ये कौन लोग हैं जिन्होंने जीवन में कुछ नहीं किया? अगर वे लिख सकते हैं, तो मैं कहूंगी कि साहित्य लिखें या फिल्मों में हास्य दृश्य लिखें। कॉमेडी के नाम पर गाली देना, कॉमेडी के नाम पर हमारे शास्त्रों का मजाक उड़ाना, लोगों, माताओं और बहनों का मजाक उड़ाना (सही नहीं है)।'

कामरा ने हाल ही में फिल्म 'दिल तो पागल है' के एक लोकप्रिय हिंदी गाने की पैरोडी की, जिसमें शिंदे के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक घटनाक्रमों, जिनमें शिवसेना और राकांपा में विभाजन भी शामिल है, पर चुटकुले बनाए।

अभिनेत्री ने यह भी कहा कि कॉमेडी क्लब में हुई घटना की तुलना साल 2020 में शिवसेना नीत महाराष्ट्र सरकार के साथ विवाद के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा उनके मुंबई कार्यालय को ध्वस्त करने की घटना से करना गलत है।

उन्होंने कहा, '(मेरे कार्यालय को ध्वस्त करना) पूरी तरह से अवैध गतिविधि थी, यह पूरी तरह से कानूनी है। इन्हें एक साथ नहीं जोड़ा जा सकता।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

चेन्नई: एसपीआर सिटी के मिडनाइट जैकपॉट कार्निवल की धूम चेन्नई: एसपीआर सिटी के मिडनाइट जैकपॉट कार्निवल की धूम
सेल्स मैनेजर बैंकिंग, लोन या संपत्ति के बारे में पूरी जानकारी देंगे
बीएपीएस के साधु भद्रेशदास को दिया जाएगा 'सरस्वती सम्मान 2024'
वायनाड: भूस्खलन को याद कर बोलीं प्रियंका- 'लोगों ने तकलीफों के बावजूद बहुत साहस दिखाया'
भूकंप: प्रधानमंत्री ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल से बात की, मदद का भरोसा दिलाया
सिद्दरामय्या ने रानी चेन्नम्मा की समाधि को 'राष्ट्रीय स्मारक' का दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया
छत्तीसगढ़: सुकमा में हुई मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर
जीवन का आनंद कहीं बाहर नहीं, अपितु स्वयं के भीतर है: साध्वीश्री संयमलता