तेदेपा सांसदों ने मोदी सरकार से वादा पूरा करने की मांग की

तेदेपा सांसदों ने मोदी सरकार से वादा पूरा करने की मांग की

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के साथ भाजपा के रिश्ते अभी भी पूरी तरह से सामान्य नहीं हुए हैं और मंगलवार को तेदेपा सांसदों ने आंध्रप्रदेश पुनर्गठन कानून को पूरी तरह से लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर संसद भवन परिसर में धरना दिया तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वादा पूरा करने की मांग की। तेदेपा सदस्यों ने लोकसभा में भी अपनी मांग को लेकर शोर शराबा किया। संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दे रहे तेदेपा सदस्य अपनी हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिस पर भाजपा से गठबंधन धर्म का पालन करने और आंध्र प्रदेश को बचाने की मांग की गई थी। तेदेपा सदस्य ‘मोदी वादा, पूरा करो’’ के नारे लगा रहे थे।तेदेपा सांसद जयदेव गल्ला ने कहा कि हम केंद्र सरकार से आंध्रप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के प्रावधानों को पूरी तरह से लागू करने और राज्य को बचाने की मांग कर रहे हैं। हमने बहुत इंतजार किया है। अब केंद्र को अपना वादा पूरा करना चाहिए। तेदेपा सदस्यों ने रेलवे जोन की घोषणा करने की भी मांग की। तेदेपा सदस्य एन शिवप्रसाद सिर पर चोटी बांधकर और माला पहनकर धरना में शामिल हुए, वे करताल भी बजा रहे थे। दूसरी ओर, वाईएसआर कांग्रेस सदस्य संसद भवन के द्वार पर धरना दे रहे थे। उनके हाथों में तख्तियां थी और वे आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे थे। केंद्र और आंध्रप्रदेश में भाजपा और उसकी गठबंधन सहयोगी तेदेपा के साथ रिश्तों में हाल में तल्खी देखने को मिली जब तेदेपा ने गठबंधन बनाए रखने पर पुनर्विचार करने की बात कही थी। हालांकि तेदेपा की बैठक के बाद गठबंधन बनाए रखने की बात कही गई। तेदेपा नेता एवं केन्द्रीय मंत्री वीएस चौधरी ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के साथ पार्टी के सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद यहां कहा था कि तेदेपा, भाजपा की अगुवाई वाले राजग से गठबंधन समाप्त नहीं करेगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?