दबंगों की मनमानी: मृत्युभोज से किया इनकार तो बहिष्कार कर मुंह काला करने की दी धमकी
दबंगों की मनमानी: मृत्युभोज से किया इनकार तो बहिष्कार कर मुंह काला करने की दी धमकी
अजमेर/दक्षिण भारत। राजस्थान के अजमेर जिले में समाज के दबंगों ने एक परिवार का सिर्फ इसलिए सामाजिक बहिष्कार कर दिया, क्योंकि उसने कुरीति निभाने से मना कर दिया था। इस परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन समाज के दबंग चाहते हैं कि वह मृत्युभोज करे। यही नहीं, उन्होंने परिवार को धमकी दी थी कि यदि परंपरा नहीं निभाई गई तो उसकी महिलाओं का मुंह काला कर अपमानित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, जेठाना गांव निवासी दिनेश मेघवंशी (22) शिक्षित युवक हैं। गत वर्ष उनके पिता का देहांत हो गया तो समाज के लोगों ने मृत्युभोज की मांग कर डाली। दिनेश ने यह परंपरा नहीं निभाई तो समाज के लोगों ने उनके परिवार का जातिगत बहिष्कार कर दिया। साथ ही 11 हजार रुपए का जुर्माने भी लगाया।इसके बाद पंचायत ने एक और फरमान सुनाते हुए दिनेश के परिवार को कहा है कि वह 44 गांवों को भोज खिलाने का प्रबंध करे। ऐसा न करने की सूरत में कथित रूप से धमकी दी है कि परिवार की महिलाओं का मुंह काला कर उन्हें अपमानित किया जाएगा।
परिवार को मिल रहीं धमकियों के मद्देनजर दिनेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दिनेश ने बताया कि उनके पिता मुन्ना लाल का पिछले साल देहांत हुआ था। परिवार आर्थिक तंगी की वजह से मृत्युभोज नहीं कर सका। दिनेश कहते हैं कि वे स्कूल-कॉलेज की पढ़ाई के समय से ही सामााजिक कुरीतियों से दूर रहते आए हैं। जब उन्होंने पिता की मृत्यु के बाद गांव को भोज खिलाने से इनकार कर दिया तो समाज के लोग परेशान करने लगे और बहिष्कार कर धमकियां देने लगे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि राजस्थान में अब भी मृत्युभोज की परंपरा जारी है। समय के साथ इसमें और कई परंपराएं जुड़ गईं जिससे ऐसे आयोजन अत्यधिक खर्चीले हो गए। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जब मृत्युभोज करने के लिए सामान्य परिवार को भारी-भरकम कर्ज लेना पड़ा और बाद में वर्षों तक उसका ब्याज चुकाते रहे। इस वजह से पीड़ित परिवार को भयंकर कष्टों का सामना करना पड़ता है और जमीन तक बिकने की नौबत आ जाती है।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.