केनरा बैंक ने जारी किए वित्तीय परिणाम, वैश्विक कारोबार 17,15,000 करोड़ रु. के पार

केनरा बैंक ने जारी किए वित्तीय परिणाम, वैश्विक कारोबार 17,15,000 करोड़ रु. के पार

बैंक की ग़ैर-ब्याज आय में 37.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक ने मंगलवार को 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी किए। बैंक ने बताया कि उसने निवल लाभ में वर्षानुवर्ष 200.22 प्रतिशत वृद्धि हासिल की है। इसी प्रकार, परिचालन लाभ में 21.91 प्रतिशत वृद्धि मिली है। बैंक का वैश्विक कारोबार 17,15,000 करोड़ रुपए के पार हो गया है। 

Dakshin Bharat at Google News
बैंक ने सितंबर 2020 बनाम सितंबर 2021 के प्रमुख बिंदुओं का उल्लेख करते हुए बताया कि निवल लाभ 1,333 करोड़ रुपए हो गया। बैंक का परिचालन लाभ 5,604 करोड़ रुपए रहा है। राजकोषीय आय में 95.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

बैंक की ग़ैर-ब्याज आय में 37.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुल्क आधारित आय 20.02 प्रतिशत बढ़ी है। वैश्विक आय में 7.61 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बचत बैंक जमा में 12.17 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।

इसी तरह, वैश्विक कारोबार सितंबर 2021 की स्थिति में 7.61 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,719,350 करोड़ रुपए हो गया। बैंक की घरेलू जमा राशि सितंबर 2021 की स्थिति में 7.61 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,80,337 करोड़ रुपए हो गई है।

बैंक के नेटवर्क का भी विस्तार हुआ है। 30 सितंबर की स्थिति में 10988 एटीएम के साथ बैंक की 9,800 शाखाएं हो गई हैं। इनमें 3,037 ग्रामीण, 2,796 अर्ध-शहरी, 1971 शहरी और 1,996 महानगरीय शाखाएं हैं।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download