राजनीतिक दल बनाने का दबाव न डालें : कमल हासन

राजनीतिक दल बनाने का दबाव न डालें : कमल हासन

चेन्नई। अन्नाद्रमुक के साथ ब़ढ रहे वाद-विवाद के बीच दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता कमल हासन ने शुक्रवार को कहा कि राजनीतिक दल बनाने को लेकर कोई उन पर दबाव न डालें। एक तमिल न्यूज चैनल से बातचीत में कमल हासन ने कहा, मैं स्वास्थ्य विभाग में अगुवा के रूप में एक डॉक्टर को देखना चाहता हूं और पीडब्ल्यूयू विभाग के अध्यक्ष के रूप में एक इंजीनियर को और ऐसे ही दूसरे विभागों में उससे संबंधित लोगों को। कमल हसन से जब पूछा गया कि क्या राजनीति में आने की उनकी कोई योजना है तो उन्होंने कहा, हम सब को पता है कि एक राजनीतिक पार्टी शुरू करने के लिए काफी धन और क़डी मेहनत की जरूरत है, लेकिन ऐसा करने के लिए दबाव न डालें। गौरतलब है कि कमल हसन और राज्य सरकार में मंत्री जयकुमार के बीच जुबानी जंग जारी है। आज एक कार्यक्रम में जयकुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा, अगर कमल हासन का यही हाल जारी रहा था तो उन्हें असल जिंदगी में भी ऐसी स्थिति का समाना करना प़ड सकता है जैसा कि उनके साथ उनकी पिछली फिल्म ‘मूनराम पिराई’’ में हुआ था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download