सीबीएम के गठन में असफल रहा केन्द्र तो झेलना पड़ेगा तमिलनाडु का कोप : रजनीकांत
सीबीएम के गठन में असफल रहा केन्द्र तो झेलना पड़ेगा तमिलनाडु का कोप : रजनीकांत
चेन्नई/दक्षिण भारततमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को कहा कि यदि केन्द्र ने तुरंत कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीबीएम) का गठन नहीं किया तो उसे संभवत: पूरे तमिलनाडु का कोपभाजन बनना प़डेगा। अभिनेता ने राज्य में क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल मैच कराने की भी आलोचना करते हुए कहा कि जब राज्य कावेरी मुद्दे पर आंदोलन कर रहा है , ऐसे भव्य आयोजन से सिर्फ शर्मिंदगी हासिल होगी। अपने राजनीतिक दल के गठन की इच्छा जाहिर कर चुके अभिनेता का कहना है कि पूरा तमिलनाडु एक स्वर में कावेरी प्रबंध बोर्ड के गठन की मांग कर रहा है। उन्होंने आगाह किया, कावेरी प्रबंधन बोर्ड का गठन शीघ्र अति शीघ्र होना चाहिए्। यदि केन्द्र ऐसा नहीं करता है तो उसे, पूरे तमिलनाडु के कोप का भाजन बनना प़डेगा। आईपीएल के संबंध में सवाल करने पर अभिनेता ने विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों द्वारा टूर्नामेंट के विरोध का हवाला देते हुए कहा , अच्छा होगा कि आयोजक यहां मैच नहीं करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा संभव नहीं है तो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाि़डयों को काला बैंड पहनकर खेलना चाहिए्।