मैसेज भेजने जितना आसान होगा पैसा भेजना, वॉट्सएप करेगा भारत में भुगतान सेवा की शुरुआत
On
मैसेज भेजने जितना आसान होगा पैसा भेजना, वॉट्सएप करेगा भारत में भुगतान सेवा की शुरुआत
नई दिल्ली/भाषा। वॉट्सएप के वैश्विक मामलों के प्रमुख विल कैथकार्ट ने कहा है कि कंपनी इस साल भारतभर में अपनी भुगतान सेवाओं की शुरुआत कर सकती है।
मैसेजिंग एप पिछले एक साल से करीब दस लाख उपयोगकर्ताओं के साथ अपनी भुगतान सेवाओं का परीक्षण कर रहा है। भारत में वॉट्सएप इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब 40 करोड़ है।काथकार्ट ने कहा कि कंपनी चाहती है कि उसके मंच से रुपए भेजना संदेश भेजने जितना ही आसान हो। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि अगर उनकी कंपनी ऐसा करने में कामयाब रहती है तो इससे वित्तीय समावेश को गति देने में मदद मिल सकती है।
वॉट्सएप देश में भुगतान सेवा की शुरुआत करती है तो उसकी प्रतिस्पर्धा पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसी कंपनियों से होगी।
फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी अन्य बाजारों में भी अपनी भुगतान सेवा शुरू करने की संभावनाएं तलाश रही है। दुनियाभर में करीब डेढ़ अरब लोग वॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
विधानसभा चुनाव: हो गया ऐलान, इस तारीख को होगा दिल्ली में मतदान
07 Jan 2025 14:27:56
Photo: @ECIVoterEducation YouTube Channel