‘ठग्स आॅफ हिंदुस्तान’ में ऐसा नजर आएगा आमिर ख़ान का ‘फिरंगी’ अवतार

‘ठग्स आॅफ हिंदुस्तान’ में ऐसा नजर आएगा आमिर ख़ान का ‘फिरंगी’ अवतार

thugs of hindostan

मुंबई। यशराज फिल्म्स की ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह मूवी इस दिवाली अद्भुत विसुअल के साथ मनोरंजन करने के लिए आ रही है। जानकारी के अनुसार, इसमें खूब एक्शन सीन होंगे। बताया जा रहा है कि इसमें ऐसे दृश्यों की इसमें भरमार है। साथ ही सर्वशक्तिशाली दुश्मन के साथ एक महाकाव्य लड़ाई भी देखने मिलेगी।

चूंकि इसमें कई कैरेक्टर हैं, इसलिए मूवी की मार्केटिंग के लिहाज से हर रोज एक कैरेक्टर पोस्टर रिलीज किया जाएगा। इसके बाद दर्शकों में उस किरदार के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी। ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ से आमिर खान के लुक का बहुप्रतीक्षित पोस्टर रिलीज होने के बाद अब मूवी में उनके रोल और उससे जुड़ी कहानी के कयास लगाए जा रहे हैं।

इस मूवी में आमिर खान ‘फिरंगी’ नामक किरदार में दिखेंगे। उनका लुक बहुत दिलचस्प है। अपने रोल को और आकर्षक बनाने के लिए उनके बाल भी भूरे किए गए हैं। पोस्टर में आमिर खान एक गधे पर सवार हैं। उनका खास किस्म का पहनावा उत्सुकता बढ़ाता है कि आमिर इस बार किस स्टोरी से धूम मचाने वाले हैं।

इस मूवी के जरिए भारतीय सिनेमा के दो बड़े चेहरे अमिताभ बच्चन और आमिर खान पहली बार एकसाथ पर्दे पर आ रहे हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मूवी काफी दिलचस्प होगी और अच्छी कमाई भी करेगी। उनके अलावा कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी। ​यह मूवी 8 नवंबर को रिलीज होगी।

भी पढ़िए:
– इस देश का राजकुमार समोसा ‘चुराते’ कैमरे में हुआ कैद, वायरल हो रहा वीडियो
– टीम इंडिया के हाथों पाक की धुनाई देख मैच बीच में छोड़कर चले गए मुशर्रफ, उड़ रहा मजाक
– भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने ‘टिप-टिप बरसा’ पर मचाया धमाल, हिट हुआ वीडियो
– इस शख्स ने किया था शादी के लिए मना, इसलिए अब तक सिंगल हैं एकता कपूर!
– इस शहर में बढ़ता जा रहा लुटेरी दुल्हनों का जाल, रुपया और जेवर लूटकर हो रहीं फरार

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download