जोखिम लेने से नहीं डरता, इसलिए अब भी बना हुआ हूं प्रासंगिक: अनिल कपूर

जोखिम लेने से नहीं डरता, इसलिए अब भी बना हुआ हूं प्रासंगिक: अनिल कपूर

अभिनेता अनिल कपूर

मुंबई/भाषा। अभिनेता अनिल कपूर का मानना है कि वे फिल्म उद्योग में अपनी 40 साल की लंबी यात्रा में प्रासंगिक बने रहने में सफल रहे हैं क्योंकि वे कभी भी जोखिम लेने से डरते नहीं हैं। अभिनेता ने कहा कि उन्होंने ऐसी चीजों में हाथ आजमाया, जिन्हें दूसरे लोग करियर के लिए घातक मानते थे।

Dakshin Bharat at Google News
अनिल ने यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि मैं असफलता का सामना करने के लिए तैयार रहता हूं। सबसे बड़ा सबक यह है, जो मैंने सीखा है। मैं अपना मजाक बनवाने के लिए भी तैयार रहता हूं। इसी बात ने मुझे प्रासंगिक बनाए रखा है।

उन्होंने कहा, मेरे जीवन में बदलाव का वक्त वह था जब लोग चाहते थे कि मैं मुख्य भूमिका निभाऊं लेकिन मुझे पता था कि मैं मुख्य भूमिका में नहीं हो सकता, मैं भ्रम में नहीं रह सकता। मैं केवल कुछ दूरी तक चलने में नहीं बल्कि हमेशा चलते रहने में विश्वास करता हूं। अनिल कपूर ने कहा कि उनके तीनों बच्चे भी उन्हें प्रासंगिक बने रहने में मदद करते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक? जर्मनी क्रिसमस बाजार घटना: हमलावर के बारे में दी गई थी चेतावनी, कहां हुई चूक?
मैगडेबर्ग/दक्षिण भारत। जर्मन शहर मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुई घातक घटना के पीछे संदिग्ध, एक सऊदी नागरिक जिसकी पहचान...
आज का भारत एक नए मिजाज के साथ आगे बढ़ रहा है: मोदी
रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने के भारत के प्रयास का समर्थन दोहराया
इमरान के समर्थकों पर आई आफत, 9 मई के दंगों के जिम्मेदार 25 लोगों को सुनाई गई सजा
रूस: कज़ान में कई आवासीय इमारतों पर ड्रोन हमला किया गया
कर्नाटक: कंटेनर ट्रक के कार पर पलटने से 6 लोगों की मौत हुई
क्या मुकेश खन्ना और सोनाक्षी सिन्हा के बीच रुकेगी जुबानी जंग?