वनडे रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर
वनडे रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी की सोमवार को जारी की गई सालाना एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका अपने शीर्ष पायदान पर बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक मई को होने वाली अपनी सालाना वनडे रैंकिंग की घोषणा की। भारतीय टीम ने वनडे रैंकिंग में एक स्थान का सुधार कर अपनी जगह न्यूजीलैंड से बदली है और वह ११७ रेटिंग अंकों के साथ तीसरे नंबर पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया (११८) भारत से मात्र एक अंक के अंतर से दूसरे नंबर पर है जबकि चौथे नंबर की न्यूजीलैंड के पास ११५ रेटिंग अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका सर्वाधिक १२३ रेटिंग अंक लेकर दुनिया की नंबर एक वनडे टीम बना हुआ है। चैैंपियंस ट्राफी से पूर्व भारत के लिए यह एक सकारात्मक सुधार है जो एक जून से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाली चैंपियंस ट्राफी में इस बार अपना खिताब बचाने उतरेगी। भारत को वर्ष २०१५ की विश्वकप उपविजेता न्यूजीलैंड की तुलना में पांच अंकों का फायदा हुआ है जबकि न्यूजीलैंड को दो रेटिंग अंकों का ही फायदा मिला है। वर्ष २०१९ विश्वकप के लिए शीर्ष आठ टीमों के स्वत: प्रवेश से पूर्व पाकिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज में स्पर्धा शुरू हो गई है। पाकिस्तान ८८ रेटिंग अंकों के साथ बंगलादेश (९१) से पीछे आठवें नंबर पर है। वेस्टइंडीज (७९) नौवें और अफगानिस्तान (५२) दसवें नंबर पर है। जिम्बाब्वे (४६) ११वें और आयरलैंड (४३) १२वें पायदान पर हैं। ३० सितंबर २०१७ तक रैंकिंग में शीर्ष सात टीमों और मेजबान इंग्लैंड को ही २०१९ विश्वकप में स्वत: प्रवेश मिलेगा। आईसीसी के सालाना रेटिंग विवरण में केवल ताजा परिणामों को ही शामिल किया जाता है। यानि एक मई २०१६ के बाद खेले गए सभी मैचों को १०० फीसदी आंका जाएगा।