वनडे रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर

वनडे रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी की सोमवार को जारी की गई सालाना एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका अपने शीर्ष पायदान पर बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक मई को होने वाली अपनी सालाना वनडे रैंकिंग की घोषणा की। भारतीय टीम ने वनडे रैंकिंग में एक स्थान का सुधार कर अपनी जगह न्यूजीलैंड से बदली है और वह ११७ रेटिंग अंकों के साथ तीसरे नंबर पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया (११८) भारत से मात्र एक अंक के अंतर से दूसरे नंबर पर है जबकि चौथे नंबर की न्यूजीलैंड के पास ११५ रेटिंग अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका सर्वाधिक १२३ रेटिंग अंक लेकर दुनिया की नंबर एक वनडे टीम बना हुआ है। चैैंपियंस ट्राफी से पूर्व भारत के लिए यह एक सकारात्मक सुधार है जो एक जून से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाली चैंपियंस ट्राफी में इस बार अपना खिताब बचाने उतरेगी। भारत को वर्ष २०१५ की विश्वकप उपविजेता न्यूजीलैंड की तुलना में पांच अंकों का फायदा हुआ है जबकि न्यूजीलैंड को दो रेटिंग अंकों का ही फायदा मिला है। वर्ष २०१९ विश्वकप के लिए शीर्ष आठ टीमों के स्वत: प्रवेश से पूर्व पाकिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज में स्पर्धा शुरू हो गई है। पाकिस्तान ८८ रेटिंग अंकों के साथ बंगलादेश (९१) से पीछे आठवें नंबर पर है। वेस्टइंडीज (७९) नौवें और अफगानिस्तान (५२) दसवें नंबर पर है। जिम्बाब्वे (४६) ११वें और आयरलैंड (४३) १२वें पायदान पर हैं। ३० सितंबर २०१७ तक रैंकिंग में शीर्ष सात टीमों और मेजबान इंग्लैंड को ही २०१९ विश्वकप में स्वत: प्रवेश मिलेगा। आईसीसी के सालाना रेटिंग विवरण में केवल ताजा परिणामों को ही शामिल किया जाता है। यानि एक मई २०१६ के बाद खेले गए सभी मैचों को १०० फीसदी आंका जाएगा।

Google News
Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे: शाह पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे: शाह
शाह ने कहा कि राहुल छुट्टी मनाने थाईलैंड चले जाते हैं, मोदी सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाते हैं...
भाजपा को 400 से ज्यादा सीटें मिलने पर पीओके का भारत में विलय किया जाएगा: हिमंत
किसकी बनेगी अगली सरकार? खरगे और अखिलेश ने किए ये दावे
कर्नाटक: दक्षिण कन्नड़ जिला प्रशासन ने मानसून सीजन के लिए तैयारियां शुरू कीं
राजस्थान: कोलिहान खदान में फंसे 15 लोगों में से 10 को बाहर निकाल लिया गया
दपरे: आरपीएफ ने कई अभियानों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल कीं
संयुक्त राष्ट्र ने गाजा में पूर्व भारतीय सैन्य अधिकारी की मौत पर शोक जताया