भुवनेश्वर कुमार विवाह बंधन में बंध गए
भुवनेश्वर कुमार विवाह बंधन में बंध गए
मेरठ। भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गुरुवार को यहां पैतृक शहर में अपनी मंगेतर नूपुर नागर के साथ विवाह बंधन में बंध गए। भुवनेश्वर, श्रीलंका की टीम के साथ खेल रही भारतीय टीम का हिस्सा हैं। शादी के लिए इन दिनों भुवनेश्वर खेल से छुट्टी लेकर अपने घर पर हैं जहां उनकी शादी से जु़डे रीति रिवाज पहले से ही शुरू हो चुके हैं। यहां गंगानगर स्थित भुवनेश्वर के निवास पर सुबह घु़डच़ढी की रसम के लिए उनके सभी रिश्तेदार मौजूद थे। भुवनेश्वर की शादी मेरठ बाईपास के पास स्थित रिसॉर्ट में हुई। विवाह के बाद के आयोजन २६ नवंबर को बुलंदशहर और ३० नवंबर को दिल्ली में होने हैं। नुपूर पेशे से एक इंजीनियर हैं और नोएडा की एक कंपनी में काम करती हैं। नुपूर और भुवनेश्वर प़डौसी रह चुके हैं और दोनों के ही पिता पुलिस विभाग में थे।