इंग्लैंड की स्पेन पर जीत में चमके स्टर्लिंग

इंग्लैंड की स्पेन पर जीत में चमके स्टर्लिंग

सेविले (स्पेन)/एएफपीरहीम स्टर्लिंग के दो गोल की मदद से इंग्लैंड ने यूएफा नेशन्स लीग के ग्रुप चार के एक रोमांचक मैच में स्पेन को ३-२ से हराया जो उसकी पिछले कुछ वर्षों की सबसे शानदार जीत मानी जा रही है। नए कोच लुई एनरिक की देखरेख में स्पेन की टीम ने शानदार फार्म दिखाई है। फिर वह स्वदेश में खेल रही थी और इसलिए इसे गेरेथ साउथगेट के कोच रहते हुए इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ जीत माना जा रहा है। यह २००१ में म्यूनिख में जर्मनी पर ५-१ की जीत के बाद उसकी सबसे प्रभावशाली जीत है। स्टर्लिंग ने १६वें और ३८वें मिनट में गोल किए जबकि इस बीच मार्कस रैशफोर्ड ने २९वें मिनट में गोल दागा। इस तरह से इंग्लैंड ने मध्यांतर तक ही ३-० की ब़ढत हासिल कर ली थी। स्पेन ने दूसरे हाफ में वापसी की कोशिश की। उसकी तरफ से स्थानापन्न पाको अलकासर ने ५८वें मिनट में पहला गोल किया। सर्जियो रामोस ने इंजुरी टाइम के अंतिम क्षणों (९८वें मिनट) में दूसरा गोल किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस जीत का मतलब है कि इंग्लैंड ने नेशन्स लीग के ग्रुप चार में शीर्ष पर रहने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download